कोरोना काल मे आर.एस.के.कम्पनी द्वारा सादगीपूर्ण तरीके से मनाया 74 वां स्वतंत्रता दिवस
कोरोना काल मे आर .एस .के .कम्पनी द्वारा सादगीपूर्ण तरीके से मनाया 74 वां स्वतंत्रता दिवस
बैतूल/ अनिल कजोड़े:-जिले की अग्रणी आर एस के प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा प्रतिवर्ष स्वतंत्रता दिवस पर भव्य आयोजन किया जाता रहा है लेकिन इस वर्ष कोरोना काल मे पूर्ण सादगी और शोसल डिस्टेंसीक का पालन करते हुए क़िलेदार परिवार ने स्वतंत्रा दिवस मनाया।
आरएसके कम्पनी कार्यालय मे 74 वां स्वतंत्र दिवस का आयोजन कोरोना महामारी के कारण सादगी व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मनाया गया ध्वजारोहण समाज सेवी राजकुमार अग्रवाल के द्वारा किया गया। उपस्थित लोगों में अरुण किलेदार,शिवेंद्र सिंह किलेदार,राघवेंद्र किलेदार,गौरव किलेदार अभिषेक किलेदार,अमर किलेदार श्री पुरोहित,श्री यादव व अन्य स्टाफ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर सादगी पूर्ण झंडा वंदन में शरीक हो कर राष्ट्र गान भी गया ।