सभी खबरें

MP:- पोल्ट्री ग्रेड के चावल के बाद अब वितरित किया जा रहा है सड़ा हुआ गेहूं, भ्रष्टाचार की आ रही है बू, अपनी जेब गर्म करने में जुटी सरकार! :- कमलनाथ

भोपाल/ गरिमा श्रीवास्तव:- मध्यप्रदेश में चावल मामले को लेकर लगातार सियासत शुरू है. वहीं आज पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले पोल्ट्री ग्रेड के चावल वितरित किए गए और अब सड़े हुए गेहूं बांटे जा रहे हैं.. 

 ट्वीट के जरिए कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर साधा निशाना:- 

प्रदेश में राशन दुकानो से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत पोल्ट्री ग्रेड के चावल के वितरण के बाद अब सड़े हुए गेहूं का वितरण किया जा रहा है।
इसमें भी भारी भ्रष्टाचार की बू आ रही है।

https://twitter.com/OfficeOfKNath/status/1303587801212960768?s=19

पता नहीं शिवराज सरकार प्रदेश की ग़रीब जनता को जानवरो के खाने लायक़ गेहूं – चावल खिलाने पर क्यो उतारू है ? क्यो उन्हें अच्छी क्वालिटी का राशन उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है ?
इस भ्रष्टाचार का पैसा आख़िर किसकी जेब में जा रहा है ?

https://twitter.com/OfficeOfKNath/status/1303587868011421696?s=19

छिंदवाड़ा के चांदमेटा की रहने वाली महिला ने बताया कि राशन दुकानों पर सड़ा गेहूं वितरित किया जा रहा है. यह इतना खराब होता है कि जानवरों तक नहीं दे सकते. मामले की शिकायत जब एसडीएम से की तो वह टालमटोल करते रहे. कार्रवाई न होने पर महिला ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर शिकायत कर ज्ञापन सौंप दिया…

 अब देखना यह होगा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निशाना साधने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की क्या प्रतिक्रिया रहती है. क्या अब गेहूं भंडार की भी जांच कराई जाएगी? 

 उधर चावल घोटाला मामले में लगातार सीबीआई जांच की मांग की जा रही है. 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button