इस्राइल :हमास के रॉकेट हमले से तिलमिलाया इस्राइल, अब तक 4 की मौत, 15 घायल
हमास के रॉकेट हमलों से भड़के इस्राइल ने कहा है कि वह युद्ध के लिए तैयार है। हमास ने इस्राइल पर गाजा से हमले किए।रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार सुबह करीब 8 बजे राजधानी तेल अवीव, स्देरोट, अश्कलोन समेत 7 शहर में रॉकेट दागे गए।उसने “20 मिनट के पहले हमले में 5,000 से अधिक रॉकेट दागे हैं”, इसी से यह अंदाजा होता है कि ये हमला कितना बड़ा है।
हमले के संबंध में आई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हमास की सशस्त्र शाखा ने घोषणा की कि उसने “ऑपरेशन अल-अक्सा फ्लड” शुरू कर दिया है। इस्राइल ने ‘युद्ध के लिए तैयार’ होने की बात कही और कहा कि हमास को अपने कार्यों की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। रिपोर्ट्स के अनुसार अब तक चार लोगों की मौत होने की पुष्टि हो चुकी है।
तनाव और टकराव बढ़ने के बीच भारत में इस्राइल के राजदूत नाओर गिलोन ने ट्वीट किया, यहूदी छुट्टियों के दौरान इस्राइल पर गाजा से हमला हो रहा है। रॉकेट और हमास आतंकवादियों की जमीनी घुसपैठ भी हुई है। उन्होंने कहा कि, हालात सामान्य नहीं हैं, लेकिन इस्राइल जीतेगा और संकट को पीछे छोड़ने में सफल रहेगा।
क्या है ऑपरेशन “अल-अक्सा फ्लड”-
हमास के सैन्य कमांडर मोहम्मद दीफ ने कहा कि चल रहे ऑपरेशन को अल-अक्सा फ्लड नाम दिया गया है। ये येरूशलम में अल-अक्सा मस्जिद को इजराइल की तरफ से अपवित्र करने का बदला है। दरअसल, इजराइली पुलिस ने अप्रैल 2023 में अल-अक्सा मस्जिद में ग्रेनेड फेंके थे।