सभी खबरें
स्वतंत्रता दिवस समारोह : बच्चों की उपस्थिति पर पाबन्दी, कोविड के चलते लिया गया निर्णय
भोपाल : स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां शुरू हो गयीं हैं लेकिन कोरोना महामारी के चलते सावधानियों का भी पूर्ण रूप से ख्याल रखा जा रहा है| महामारी के चलते लोक शिक्षण मप्र संचालक केके द्विवेदी ने बुधवार को सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी किए हैं जिसमें साफ़ लिखा है की MP में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह के अलावा स्कूलों में होने वाले कार्यक्रमों में भी बच्चे शामिल नहीं हो सकेंगे।
कोविड को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है की समारोह में बच्चों को शामिल न किया जाये, साथ ही आदेश में कहा गया है कि स्वतंत्रता दिवस पर सभी शिक्षण संस्थाओं में पिछले वर्षों की तरह सुबह 8 बजे या इससे पहले ध्वजारोहण एवं राष्ट्र गान का सामूहिक गान किया जाए।