सभी खबरें

कव्वाल नवाज शरीफ के बयान पर बोले BJP MLA रामेश्वर शर्मा, याद रखना भारत को कोई छेड़ता है, तो उसको छोड़ता नहीं है

भोपाल : मंगलवार को मध्यप्रदेश के रीवा के मनगवां कस्बे में कव्वाल नवाज शरीफ ने देश की एकता और अखंडता को तोड़ने की कोशिश की। दरअसल, यहां एक उर्स आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में कव्वाल नवाज शरीफ आए थे। 

इस आयोजित कार्यक्रम में कव्वाल नवाज शरीफ बोल रहा है- मोदी जी कहते हैं हम हैं, योगी जी कहते हैं हम हैं, अमित शाह कहते हैं हम हैं… मगर है कौन, कौन है… अगर गरीब नवाज (अजमेर दरगाह) चाह लें न, तो हिंदुस्तान का पता ही नहीं चलेगा कि कहां पर बसा था, कहां पर था…। ये वलियों का वो मुकाम है कि अगर नजर फेर लेते हैं तो पूरे शहर वीरान कर देते हैं। जरा हिस्ट्री पढ़ लो तो पता चल जाएगा…।

अब कव्वाल नवाज शरीफ के इस बयान पर पूर्व प्रोटेम स्पीकर और BJP विधायक रामेश्वर शर्मा ने जोरदार पलटवार किया है।

विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि ‘वो मुगालते में है। वो कव्वाल है, कव्वाली कर पेट पाले। कव्वाल हो खुदा बनने की कोशिश मत करो। अपना गिरेबां झाक कर देखो। याद रखना भारत को कोई छेड़ता है, तो वो उसको छोड़ता नहीं है। शर्मा ने यह भी कहा कि आयोजक और कव्वालियों से कहूंगा गरिमा में रहो, छेड़ो मत।

खास बात ये है कि इस कार्यक्रम में भाजपा के मनगवां विधायक पंचू लाल प्रजापति के साथ में अन्य क्षेत्रीय नेता भी शामिल हुए थे। बाते दें कि मनगवां जोकि यूपी बॉर्डर से ही लगा हुआ एरिया है, वहां आयोजित कव्वाली के प्रोग्राम में कव्वाल ने न केवल योगी, शाह और मोदी का नाम लेकर विवादित बातें कही। बल्कि देश की अखंडता और सम्प्रभुता को भी तोड़ने की कोशिश की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button