राहत भरी खबर इस शहर डेढ़ माह बाद खुली कपड़ा और पंखे-कूलर की दुकाने

मध्यप्रदेश/आगर-मालवा(Agar malwa )-: लॉकडाउन(Lockdown) के चलते डेढ़ माह बाद कपड़ा, इलेक्ट्रॉनिक्स, मोबाइल, फोटोकॉपी, स्टेशनरी, मोटर मैकेनिक, टायर रिमोल्डिंग, जनरल स्टोर्स परचून आदि का कार्य व्यवसाय रविवार को खोला गया । और इन सब दुकानों को 12 मई तक सुबह 10 से शाम 6 बजे तक खोलने के आदेश हैं। इधर रविवार को साप्ताहिक हाट बाजार का दिन था। हाट बाजार तो नहीं लग रहा है, परन्तु इस क्षेत्र में ठेले पर कपड़े की दुकानें लगी। बाजार में भी कपड़े के शोरूम खुले। पंखे-कूलर की दुकानों पर भी ग्राहकों ने खरीदारी की। मटकों की भी बाजार में दिखाई दी। और गर्मी के तीखे तेवर की वजह से कारोबार के दौरान गाइड लाइन का पालन दुकानों पर दिखाई दिया। जिन दुकानों पर भीड़ रही, वहां दुकानदारों ने सोशल डिस्टेंस( Social distance ) का पालन कराने की व्यवस्था बनाई।
कोविड -19 (Covid -19) वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन जारी है। इस बीच भोजन बनाने के लिए किराना सामग्री तो मिलती आ रही है। दूध, पेट्रोल, गैस सिलेंडर की आपूर्ति भी जारी रही। पिछले सप्ताह से कृषि संबंधी दुकानें भी खोल दी गईं, उसके बाद अधिकतर जरूरत का क्रय-विक्रय बिल्कुल बंद था। इस वजह से छोटे व मध्यम व्यापारियों की आर्थिक स्थिति अधिक बिगड़ गई थी। इसे देखते हुए कोरोना(Corona ) संक्रमण की प्रदेश और जिले वार स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने कुछ दुकानों को खोलने की छूट दी। जिले में 6 मई तक जो 13 लोग संक्रमित मिले थे, उनमें से एक की मृत्यु के अलावा शेष सभी स्वस्थ हो चुके हैं। ऐसे में यहां कलेक्टर संजय कुमार(Sanjy kumar) ने इसी दिन कुछ कारोबार को छूट देने के आदेश जारी किया था । इसी प्रकार 9 मई को प्रशासन ने 13 मई से सैलून, चांदी-सोना, चाय की होटलें आदि कुछ कार्य व्यवसाय को छोड़ अन्य लगभग सभी वस्तुओं की दुकानें अंतराल से खोले जाने की कार्य योजना प्रस्तावित की है। इस पर आपत्ति भी दिए जाने कि बात कहा गया है। ऐसे में अब संक्रमण को लेकर सबकुछ सामान्य रहा तो कारोबार की दृष्टि से विक्रेताओं ओर ग्राहकों को बड़ी राहत मिल जाएगी।