सभी खबरें

रिएक्शन या अन्य कोई बिमारीः वैक्सीन लगने के डेढ़ माह बाद एक हाथ ने काम करना किया बंद

रायसेन/प्रियंक केशरवानीः– रायसेन के ग्राम पंचायत के इंद्रनगर आदिवासी बस्सी में रहने वाले युवक का कोरोना वैक्सीन लगने के डेढ़ माह बाद एक हाथ काम करना किया बंद। पीड़ित ने सलामतपुर स्वास्थय केंद्र में कोविशील्ड वैक्सीन का पहला डोज 23 जून को लगवाया था, और दूसरा डोज 17 सितंबर को लगवाया।
वैक्सीन लगने के लगभग एक से डेढ़ महीने बाद युवक के बाएं हाथ ने काम करना बंद कर दिया। युवक इसके इलाज को लेकर चार महीने से जिला अस्पताल सहित सांची अस्पताल का चक्कर लगा रहा है। लेकिन डॉक्टर कोई सुनवाई नहीं कर रहे, जिसकी वजह से विजयराम ने 30 हजार रुपए उधार लेकर अपना इलाज कराया, उसके बाद भी कोई फायदा नही हुआ। अब पीड़ित मरीज के पास इतने रूपए भी नहीं है कि वह अपना इलाज करा सके।
वहीं उपसरपंच हमाजा जाफरी ने बताया कि उसका बायां हाथ काफी समय से काम नही कर रहा है। प्रशासन की तरफ से भी पीड़ित आदिवासी युवक को कोई मदद नहीं मिली है।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button