सभी खबरें

रवीना, फराह और भारती की बढ़ी परेशानी, मलाड पुलिस को सौंपा केस

 

  • तीनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 295 के तहत केस दर्ज कराया
  • शिकायत के बाद फराह खान ने पूरी टीम की ओर से माफी मांगी
  • इसके बाद केस को मुंबई की मलाड पुलिस को सौंप दिया गया

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन (Raveena Tondon), फिल्म डायरेक्टर फराह खान (Farah Khan) और tv कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti singh) के खिलाफ टीवी शो पर ईसाइयों की धार्मिक भावनाएं आहत करने पर बीड में केस दर्ज किया गया है।
शनिवार को स्थानीय एनजीओ चलाने वाले आशीष शिंदे ने शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन में तीनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 295 के तहत केस दर्ज कराया। इसके बाद केस को मुंबई की मलाड पुलिस को सौंप दिया गया है, जिसके अधिकार क्षेत्र में आरोपी रहते हैं।

शिकायत के बाद फराह खान ने पूरी टीम की ओर से माफी मांगी थी
शिंदे ने आरोप लगाया कि फ्लिपकार्ट के एक शो ‘बैकबेंचर्स’ पर रवीना टंडन व अन्य ने बाइबल की अभिव्यक्ति ‘हालेलुया’ पर आपत्तिजनक तौर पर पेश किया। इससे पहले, शुक्रवार को अमृतसर पुलिस में इसी तरह की शिकायत के बाद फराह खान ने पूरी टीम की ओर से माफी मांगी थी। ये शो क्रिसमस की पूर्व संध्या पर प्रसारित किया गया था।

इससे पहले इन तीनों के खिलाफ पंजाब में भारी विरोध प्रदर्शन भी हुए। पंजाब के कई जिलों में लोग सड़क पर उतरे और रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों ने तीनों का पुतला भी फूंका।
शिरोमणि अकाल दल (बादल) के सैकड़ों कार्यकर्ताओं और क्रिश्चियन दलित फ्रंट के सदस्यों ने शुक्रवार दोपहर बाद अजनाला चौक में बॉलीवुड अदाकारा रवीना टंडन, कॉमेडियन भारती सिंह, निर्देशक और निर्माता फराह खान के पुतले जलाकर प्रदर्शन किया।

एसजीपीसी सदस्य जोध सिंह समरा ने कहा कि तीनों बॉलीवुड स्टार ने ईसा मसीह भाईचारे की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है। इन्हें याद रखना चाहिए कि लोगों से मिले प्यार के कारण ही वह इस मुकाम पर पहुंचे हैं। अहंकार में दबे कलाकार जन भावनाओं के साथ अक्सर खिलवाड़ करने का दु:साहस करते हैं।
ईसाई भाईचारे के धार्मिक शब्द के प्रति गलत बोलना निंदनीय है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि तीनों पर दर्ज एफआईआर के आधार पर गिरफ्तार किया जाए और इनके शो को भी बंद किया जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button