सभी खबरें
जनपद पंचायत तिरला के अधिकारियों पर रमेश जूनापानी ने लगाए धांधली व भ्रष्टाचार के आरोप
धार/तिरला से मनीष आमले की रिपोर्ट –तिरला जनपद पंचायत धार में मनरेगा के अंतर्गत कमीशन लेन देन का मामला काफी चरम पर चल रहा हैं। तिरला जनपद की ग्राम पंचायत जूनापानी का मामला हैं। ग्राम पंचायत जूनापानी में रोड निस्तार तालाबों का महीनों से मैटेरियल बिल एम आई एस करके लगा रखे हैं लेकिन हर बार बिल नहीं बढ़ाएं जाते हैं जो ग्राम पंचायत कमीशन पहले जमा कर दे उनके बिल नए तत्काल बनाकर लगा दिया जाता हैं।
जो कमीशन नहीं देता उनके बिल महीनों तक एक्टिव नहीं बढ़ाएं जाते हैं जिसकी शिकायत ग्राम पंचायत जूनापानी के सरपंच रमेश जूनापानी ने सीएम हेल्पलाइन में की है और लिखित में भी शिकायत सीईओ जिला पंचायत धार को की हैं। रमेश जूनापानी ने कहा है अगर कोई निराकरण नहीं होता है आगे हम बहुत जल्द तिरला जनपद में धरने पर बैठेंगे तब तक धरना अनिश्चित काल जारी रखेंगे।