राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने संसद द्वारा पारित तीनों कृषि विधेयकों को दी स्वीकृति
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने संसद द्वारा पारित तीनों कृषि विधेयकों को दी स्वीकृति
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने जब से ऋषि बिल को राज्यसभा में पेश किया था, तब से इस बिल को लेकर हंगामा मचा हुआ था. इस बिल को लेकर संसद में विपक्ष के सांसदों ने काफी हंगामा किया जिसके बाद उन को निलंबित भी किया गया.
और अब इन संभालने के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संसद द्वारा पारित तीनों कृषि विधेयकों को स्वीकृति दे दी है. स्वीकृत देते हुए रामनाथ कोविंद ने कृषि बिल पर हस्ताक्षर किया.
जिसके बाद नेताओं का राष्ट्रपति पर तंज चालू है. अकाली दल के प्रमुख ने कहा कि मुझे ऐसा लग रहा था कि राष्ट्रपति विधेयक को पुनर्विचार के लिए वापस संसद भवन में भेजेंगे.
टीएमसी सांसद डेरेक ओ'ब्रायन सहित विपक्ष के कई नेताओं ने बिल की कॉपी फाड़ दी और आसन के माइक को भी तोड़ डाला था। इसके बाद, राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने आठ सांसदों को सत्र के लिए निलंबित कर दिया।