सभी खबरें

जबलपुर/सिहोरा :-राकेश टिकैत आज पहुंचेंगे सिहोरा,BJP पर किसान महापंचायत के पहले बैनर-पोस्टर फाड़ने का आरोप,हंगामा

जबलपुर/सिहोरा :-राकेश टिकैत आज पहुंचेंगे सिहोरा,BJP पर किसान महापंचायत के पहले बैनर-पोस्टर फाड़ने का आरोप,हंगामा

जबलपुर/सिहोरा :- मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के सिहोरा में आज भाकियू नेता राकेश टिकैत किसान महापंचायत को संबोधित करने पहुंचेंगे. सूत्रों के माध्यम से यह जानकारी मिली कि करीब 1:00 बजे तक किसान नेता राकेश टिकैत सिहोरा पहुंचेंगे.


 सिहोरा में किसानों की महापंचायत से पहले ही  उपद्रव मच गया.रविवार देर रात किसानों के बैनर पोस्टर फाड़े गए जिसके बाद किसानों में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ काफी आक्रोश है.

किसानों ने  बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर इस अराजकता का आरोप लगाया है.   इससे पहले किसान नेता राकेश टिकैत मैहर पहुंचे हैं. वहां से मैहर देवी के दर्शन करने के बाद वह सिहोरा आएंगे

महाकौशल के किसानों को करेंगे सम्बोधित:-

जबलपुर के सिहोरा से राकेश टिकैत महाकौशल के किसानों को संबोधित करेंगे.
 राकेश टिकैत आज मध्यप्रदेश में रहेंगे इसके बाद फिर 17 मार्च को गंगानगर में और 18 तारीख को फिर गाजीपुर बार्डर चले जाएंगे।इसके बाद 19 को ओडिशा में रहेंगे और 21-22 को कर्नाटक में रहने वाले हैं।
इससे पहले रीवा की करहिया मंडी में रविवार को आयोजित किसान महापंचायत में रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, पन्ना आदि जिलों से किसान पहुंचे। मंच पर देशभर के किसान संगठनों के प्रतिनिधि के साथ समाजसेवी मेधा पाटकर भी मौजूद रहीं। 2 घंटे देरी से दोपहर तीन बजे महापंचायत में पहुंचे राकेश टिकैत ने कहा कि रीवा रियासत का संबंध टिकैत खानदान से रहा है।
 किसानों का दावा है कि इस महापंचायत में करीब 40 हजार से ज्यादा किसान पहुंचे हैं. वही राकेश टिकैत ने कहा कि यह आंदोलन दिसंबर तक चलता ही रहेगा. हमारी तैयारियां पूरी हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button