मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध पत्रकार के पुत्र के ये हैं हालात, सरकार से नहीं मिल रही कोई भी मदद
मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध पत्रकार के पुत्र के ये हैं हालात, सरकार से नहीं मिल रही कोई भी मदद
भोपाल:- मध्य प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र नूतन के पुत्र अमित नूतन सक्सेना पिछले 2 वर्षो से गंभीर बीमारियों से पीड़ित है. बताते चलें कि राजेंद्र नूतन की पूर्व में ही मृत्यु हो गई है .राजेंद्र नूतन के पुत्र अमित नूतन ब्रेन ट्यूमर कैंसर से लड़ रहे है. वह चलने फिरने में असमर्थ है. बताते चलें कि उनकी देखभाल करने वाला परिवार में कोई भी नही है। पत्नी और बच्ची दोनो का स्वर्गवास हो चुका है।उनके पास अब रहने को घर भी नहीं है. आर्थिक स्थिति बेहद बुरी है ।वह राज्य सरकार से लगातार मदद की गुहार लगा रहे हैं। पर सरकार द्वारा उन्हें अभी तक मदद नहीं मिली है.
अमित नूतन पीतांबरा होम्स खजूरी कला पिपलानी भोपाल में रहते हैं.
गंभीर बीमारी के बीच आर्थिक संगठन के लिए बड़ी चुनौती है. सरकार पत्रकारों की और उनके परिजनों के हित को लेकर बातें करती है पर अमित नूतन की फिलहाल कोई भी मदद नहीं की गई है.
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने की पत्रकारों के मदद की अपील :-
मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने शिवराज सरकार पर तंज करते हुए प्रदेश में पत्रकारो के बुरे हाल की स्थिति से रूबरू कराते हुए मदद करने की अपील की है.
अब देखना होगा कि वरिष्ठ पत्रकार के पुत्र की सरकार द्वारा मदद की जा रही है या नहीं