सभी खबरें

रायसेन : सोयाबीन की फसल अतिवृष्टि में हुई थी खराब, किसानों को नहीं मिला मुआवजा, किसानों ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर की कार्यवाही की मांग

सोयाबीन की फसल अतिवृष्टि में हुई थी खराब
 हल्का पटवारी ने पोर्टल पर बता दिया निरंक, किसानों को नहीं मिला मुआवजा
 किसानों ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर की कार्यवाही की मांग
रायसेन से अमित दुबे की रिपोर्ट : – 
 मध्यप्रदेश में अतिवृष्टि से सोयाबीन की फसल अधिकतर किसानों की खराब हो चुकी थी। इसी के तहत प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान द्वारा जगह जगह खेतों में पहुंचकर स्वंय निरीक्षण भी किया गया था और आला प्रशासन को भी निर्देशित किया गया था कि एक-एक गांव पहुंच कर खेतों का जायजा लेकर कि किसकी कितनी फसल खराब हुई है और किसको कितना मुआवजा दिया जाना है। यह पूरी जिम्मेदारी प्रशासन को सौंपी गई थी लेकिन विगत दिनों इस नुस्कान की भरपाई के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जिला मुख्यालय दशहरा मैदान स्थित किसान महा सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें अन्य जिले के किसान भी उपस्थित रहे और मुआवजा की राशि डाली गई। लेकिन जिस जिले में कार्यक्रम हुआ आज उसी जिले के कई किसान अतिवृष्टि के मुआवजे को दर-दर भटकते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं जिले के उदयपुरा    तहसील के ग्राम तिमरावन में सोयाबीन की बुवाई लगभग 800 एकड़ में की गई थी जो कि अति वृष्टि और बाढ़ आने से फसल पूर्ण रूप से खराब हो गई थी। वहीं पटवारी द्वारा मौके पर सर्वे कर पूर्ण क्षतिग्रस्त का पंचनामा भी बनाया गया था जिसमें ग्राम वासियों व सरपंच द्वारा हस्ताक्षर कर पढ़कर भी सुनाया गया था इसी बीच गिरदावर ने भी सोयाबीन धान उड़द की फसल भी अंकित की गई थी। वहीं पटवारी द्वारा लापरवाही बरतते हुए ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज नहीं किया गया जिसके कारण ग्राम के किसानों को अतिवृष्टि का लाभ नहीं मिल पाया है। इसलिए आज वह वंचित होकर कलेक्टर के पास ज्ञापन सौंपते हुए किसानों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि सर्वे की उचित जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए और जल्द से जल्द कि कृषकों को क्षतिपूर्ति की राहत राशि दिलाई जाए। अगर ऐसा नहीं होता है तो हम मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री के पास जाकर शिकायत करेंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में राजेंद्र सिंह चौधरी, रामेश्वर प्रसाद, केशव सिंह, संतोष धाकड़, हाकम सिंह, देवेंद्र ठाकुर, अवध नारायण, ओम प्रकाश, हरि सिंह, दौलत सिंह, विजय सिंह, राजेश स्वामी, संजू स्वामी, महेश, छोटेलाल, ऋषिराज सहित किसानों ने हल्का नंबर 6 ग्राम तिमरावन तहसील उदयपुरा के उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button