रायसेन : प्रभुराम ने राष्ट्रवाद और जनता की सेवा के लिए भाजपा को चुना- रामपाल
रायसेन : प्रभुराम ने राष्ट्रवाद और जनता की सेवा के लिए भाजपा को चुना- रामपाल
रायसेन / सांची से अमित दुबे की रिपोर्ट : – भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रत्याशी डाॅ प्रभुराम चौधरी के समर्थन में पूर्व मंत्री रामपाल सिंह ने बरनी जागीर, करमोदिया, परसोरा और मासेर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि डाॅ प्रभुराम चौधरी ने राष्ट्रवाद को चुनकर कांग्रेस की अराजकतावादी नीति को ठुकराया है, कांग्रेस की सवा साल की लूट, झूठ की सरकार में मंत्रीपद को ठुकराकर भाजपा के साथ जनता की सेवा के मार्ग को चुना है । उन्होंने कहा कि आज देश और प्रदेश में जो परिस्थिति है उससे साफ जाहिर होता है कि देश दो विचारधारा में बट चुका है एक भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रवादी विचारधारा है और दूसरी कांग्रेस और उसके साथी दलों की अराजकतावादी विचारधारा। उन्होंने कहा कि सीएए जैसे आवश्यक कानून को जब मोदी सरकार ने लागू किया तब कांग्रेस ने पूरे देश में अराजकता फैलाकर आग लगाने का काम किया । उपस्थित जनसमूह ने भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी डाॅ प्रभुराम चौधरी को अपना समर्थन देने का संकल्प ले रामपाल सिंह को विश्वास दिलाया कि सांची में भाजपा रिकार्ड मतों से विजयी होगी।