रायसेन : माक्स के उपयोग से परहेज़ करती दिखी सहकारिता उपायुक्त ,पत्रकारों को विभागीय जानकारी देने से करती हैं परहेज
माक्स के उपयोग से परहेज़ करती दिखी सहकारिता उपायुक्त ,
पत्रकारों को विभागीय जानकारी देने से करती हैं परहेज
रायसेन से अमित दुबे की रिपोर्ट : – कोरोना काल में जिला प्रशासन सहित स्वास्थ्य अमला और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद दिखाई दे रहा है। जिले भर में रोको टोको अभियान भी चलाया जा रहा है जिससे आम लोग इसका पालन कर सकें और इस महामारी से बच सकें। एक मास्क एक जिंदगी लोगों के लिए दवाई का काम कर रही है। वहीं इस अभियान को जिले के आला अधिकारी ही पलीता लगाते दिखाई दे रहे हैं। जिला मुख्यालय स्थित उपायुक्त सहकारिता विभाग में सहकारिता की प्रमुख अधिकारी ही माक्स लगाने में इतनी नाकाम रही कि उन्होंने बिना मास्क लगाएं अपने कर्मचारी से वार्तालाप करती रहीं। अब इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि सहकारिता विभाग की प्रमुख ही माक्स नहीं लगा पा रही हैं तो उनके कर्मचारी ही क्या पालन कर सकेंगे।
वहीं कई विभागीय जानकारी के संबंध में पत्रकार संपर्क भी करना चाहते हैं तो डाबर जोकि उपायुक्त सहकारिता की प्रमुख है वह पत्रकारों को जानकारी उपलब्ध भी नहीं करा पा रही हैं और तो और उन्हें मीडिया से मिलने से मिलने में परेशानी जैसा लगता है। जबकि जिला प्रशासन हर खबर मीडिया में लाना चाहता है और जिले के अधिकारी मीडिया से परहेज करना चाहते है।