रायसेन : खाद्य विभाग सहित प्रशासनिक अमले ने अनुपम होटल एवं माँ भवानी होटल में मारा पर छापा
खाद्य विभाग सहित प्रशासनिक अमले ने अनुपम होटल एवं माँ भवानी होटल में मारा पर छापा
रायसेन से अमित दुबे की रिपोर्ट : – मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुद्ध के प्रति युद्ध अभियान के तहत मिलावटखोरों पर शिकंजा करने के लिए खाद विभाग सहित प्रशासनिक अमला सचेत होता हुआ दिखाई दे रहा है। इसी बीच लंबे समय से मिल रही शिकायतों के चलते खाद्य विभाग की टीम और प्रशासनिक टीम ने मुख्यालय स्थित अनुपम होटल पर छापामार कार्यवाही की है। लेकिन अभी तक कार्यवाही में सिर्फ सैंपल ही लिए गए हैं। इसी बीच कुछ खाद्य सामग्री जैसे मिठाई नमकीन पनीर सहित कई पैकिंग आइटम की एक्सपायरी डेट निकल जाने से उन्हें जप्त कर लिया गया है। वहीं मामला जांच में है। इस अवसर पर एसडीएम एलके खरे,एसडीओपी अदिति भावसार,टीआई जगदीश सिंह सिद्दू सहित खाद्य विभाग का अमला मौजूद रहा।
अपनी मनमानी कर रहे मिलावट खोर दुकानदारों में प्रशासन के छापा मारने से हड़कंप सा मच गया है। वहीं देखा जाए तो विगत दिनों पहले भी कई कार्रवाई खाद्य विभाग और प्रशासन द्वारा की गई है। लेकिन विगत दिनों प्रशासन की व्यवस्थाओं के चलते कार्यवाही रुक सी गई थी लेकिन अब खाद्य विभाग के अमले और प्रशासन के एकजुट रवैए से व्यापारियों में हड़कंप सा मचा हुआ दिखाई दे रहा है। वही एसडीएम एलके खरे ने बताया कि कलेक्टर उमाशंकर भार्गव द्वारा जिले के सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही की जाए। इसी के तहत शुरुआत दौर में मुख्यालय पर ही इसकी जांच पड़ताल की गई है। और पूरे जिले में प्रशासन अमले और खाद्य विभाग के साथ यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।
एसडीएम, एलके खरे रायसेन।