कन्नौज के इत्र व्यापारियों के यहां छापेमारी अभी जारी, लगभग 250 करोड़ कैश बरामद
कन्नौज के इत्र व्यापारियों के यहां छापेमारी अभी जारी, लगभग 250 करोड़ कैश बरामद
उत्तरप्रदेश/शिवेंद्र तिवारी:- एमएलसी और इत्र व्यापारी पुष्पराज जैन समेत अन्य व्यापारियों के घर शुक्रवार को सुबह आयकर विभाग ने छापा मारा इसके पहले आयकर विभाग ने कानपुर के व्यापारी पीयूष जैन और उनके बहनोई के यहां छापा मारा था जिसमें लगभग 200 करोड़ कैश बरामद हुआ था. छापे में करीब 175 आयकर अधिकारी लगे हैं और साथ में 100 पीएसी के जवान भी है 24 घंटे से पुष्पराज जैन और फैजान अलिक के घर में छानबीन चल रही है फैजान अलिक के घर से बड़ी मात्रा में कैश और जेवरात बरामद हुए है आयकर विभाग के अधिकारी अपने साथ एचडीएफसी के कर्मचारियों को भी लेकर आए थे जो अपने साथ नोट गिनने की मशीन भी लेकर आए थे।
छापे के डर से कई व्यापारी लापता
आयकर विभाग के अधिकारियों ने कानपुर और उज्जैन के अलावा हाथरस,मुंबई और दिल्ली में भी छापा मारा है आयकर विभाग के अधिकारी इत्र फैक्ट्रियों के मुनीम समेत अन्य कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रहे है वहीं जिन इत्र व्यापारियों के ठिकानों का पता नहीं लग पा रहा है आयकर विभाग के अधिकारियों ने उनके अकाउंटेंट को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रहे है.
कई ठिकानो में लगे ताले
पुष्पराज जैन के पेट्रोल पंप और कोल्ड स्टोरेज में भी 24 घंटे से पड़ताल जारी है साथ ही पुष्पराज जैन की इत्र फैक्ट्री में 10 साल से लगे ताले को तोड़कर आयकर अधिकारियों ने छानबीन की । फैजान अली के आवास में 22 कमरे है जिनको बारी-बारी से खुलवा कर जांच की जा रही है फ़िलहाल आयकर विभाग के अधिकारी अभी कुछ भी बताने से कतरा रहे हैं.