सभी खबरें

आज राहुल जी, सोनिया जी और कांग्रेस द्वारा राजघाट पर CAA के नाम पर असत्याग्रह करने पर सत्याग्रही महात्मा गांधी जी आत्मा भी दुःखी हो रही होगी“हे राम :- शिवराज सिंह चौहान 

जयपुर :- मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कांग्रेस पार्टी के आज के CAA के विरोध के प्रदर्शन पर तंज कस्ते हुए कहा की, राहुल गांधी ट्वीट कर लोगों को राजघाट बुला रहे हैं। किस बात का विरोध है, स्वयं नहीं बता पा रहे हैं। बाहर शोर कर रहे है लेकिन संसद में मां – बेटे दोनों नहीं बोले। अब वीडियो जारी कर रहे हैं। राहुल देशी कम, विदेशी ज्यादा।इसके साथ ही साथ शिवराज ने कहा की :- आजादी के वक्त 22 फीसदी थी पाकिस्तान में गैर मुस्लिम आबादी, लेकिन अब सिमट कर दायरा एक फ़ीसदी तक रह गया है। पाकिस्तान में जबरन धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। नाबालिग बच्चियों को उठाकर शादी करा दी जाती है। बच्चियों से 3 गुना उम्र के अधेड़ से शादी करा दी जाती है। पाकिस्तान में अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं हैं। राहुल गांधी और सोनिया जी ने पाकिस्तान से भारत आये प्रताड़ित लोगों का दर्द नहीं जाना। दिल्ली में मजनू टोले सहित अन्य स्थानों पर जहां प्रताड़ित हिन्दू रह रहे हैं, उनका दु:ख-दर्द जानने आज तक ये उनके बीच नहीं गए। विपक्ष अल्पसंख्यक वर्ग में भ्रम फैलाने का काम कर रहा है कि भगा दिए जाओगे। अरे भाई, यह देश सबका है। यह कानून नागरिकता देने का है, लेने का नहीं। लोग कानून को समझे बिना, दूसरों के बहकावे में आकर परेशान हो रहे हैं। इसके साथ ही साथ अन्य ट्वीट में शिवराज ने कहा की :- लगता है कि राहुल जी ने है अभी-अभी ‘🇮🇳’ वाला ईमोजी डिस्कवर किया है, या फिर विदेश से नया फ़ोन ले कर आए है और हम सब को दिखाना चाहते है, इसी लिए पिछले कुछ दिनों से अपने हर दूसरे ट्वीट में 🇮🇳 का उपयोग कर रहे है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button