सभी खबरें
सावरकर का अपमान मत करो: संजय राउत
.jpg)
महाराष्ट्र में कांग्रेस का हाथ पकड़कर सरकार चलाने वाली शिवसेना ने राहुल गाँधी के बयान पर तेवर दिखाए है. पार्टी के प्रवक्ता संजय राउत ने ट्वीट कर लिखा कि हम गांधी और पंडित नेहरू को मानते है लेकिन आप सावरकर का अपमान मत कीजिये. जय हिन्द.
आम्ही पंडित नेहरू,महात्मा गांधी यांना मानतो तुम्ही वीर सावरकरांचा अपमान करू नका.सुज्ञांस अधिक सांगणे न लगे.
जय हिंद— Sanjay Raut (@rautsanjay61) December 14, 2019