सभी खबरें

भोपाल में कानून की सुरक्षा पर उठे सवाल, पुलिस पर तीसरी बार हुआ हमला 

भोपाल में इन दिनों बदमाश बेखौफ हो गए है, न तो उनको पुलिस का डर है, और न ही किसी प्रकार की कार्यवाही का। दरअसल मामला भोपाल के कोहेफिजा थाने का है। जहां पर थाने के हैड कांस्टेबल पर 6 बदमाशों ने हमला कर दिया पुलिस स्टेशन से लगभग 200 मीटर की दूरी पर हुई यह पूरी वारदात। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। लेकिन इस मामले को लेकर पुलिस कुछ बोलने को तैयार नहीं है। भोपाल पुलिस पर यह तीन महीने में तीसरी बार हमला हुआ है। 

विजय यादव कोहेफिजा थाने के हेड कॉन्स्टेबल है। पुलिस के अनुसार गुरूवार रात करीब 12 बजे यादव हमीदिया अस्पताल के पास पार्किग में थे। इसी दौरान वहां पर अर्श आलम, औसरशाह, देहार अली, जैद, मुद्दसिर वह पहुंचे और नशे की हालत में थे। वहीं विजय ने उन बदमाशों को गाडी हटाने को कहा तो उन लोगों गाली गलौच करना शुरू कर दिया फिर दोनों की बहस होने लगी इसी दौरान उनमे से 1 बदमाश ने हवलदार के पीठ पर चाकू घोंप दिया और मौकाए वारदात से फरार हो गए। 

सोचने वाली बात यह है की बार बार पुलिस को ही निशाना बनाया जा रहा है। और बदमाश इतने बेखौफ कैसे घूमते रहते है आखिर इन बदमाशों के पीछे किसका हाँथ हो सकता है? सवाल ये भी है की क्या अब जनता की सुरक्षा करने वाली पुलिस आज अपनी सुरक्षा करने में नाकाम हो रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button