सभी खबरें

Big Breaking : मोहाली में 3 मंज़िला इमारत ढही, NDRF टीम पहुंची घटना स्थल

मोहाली : आयुषी जैन : पंजाब के मोहली में शनिवार को तीन मंजिला इमारत भरभरा कर ढह गई. इस हादसे के बाद मलबे में चार मजदूर समेत करीब 7 लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. यह हादसा मोहाली के खरड़ लांडरा रोड पर हुआ. एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया है.

एसडीएम हिमांशु जैन ने बताया कि रेस्कयू के दौरान 2 लोगों को बचाया गया है. मलबे के नीचे करीब 7 लोगों के अभी भी फंसे होने की आशंका है. एनडीआरएफ की टीम और अन्य सहायक कर्मचारी राहत-बचाव कार्य में जुटे हुए हैं.

#UPDATE Himanshu Jain, Sub-Divisional Magistrate (SDM), Mohali: Two persons have been rescued. 6-7 persons still feared trapped under the debris. NDRF team & other support staff carrying out search and rescue operation. #Punjab https://t.co/jHxp7kUSfg pic.twitter.com/eUGYbuCsbU

— ANI (@ANI) February 8, 2020

“>http://

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button