सभी खबरें

MP:- लव जिहाद से जुड़े हैं पाकिस्तान और ISI के एजेंट, नहीं बनने देंगे "सीता" को "रूबिया":- प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा

MP:- लव जिहाद से जुड़े हैं पाकिस्तान और ISI के एजेंट, नहीं बनने देंगे “सीता” को “रूबिया”:- प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा

 भोपाल/गरिमा श्रीवास्तव:– मध्यप्रदेश(MP) में लव जिहाद को लेकर सख्त कानून बनाया जा रहा है. जबरन शादी कर दो परिवर्तन कराने वाले को पांच साल का सख्त कारावास दिया जाएगा.. मध्यप्रदेश के शिवराज सरकार ने कल यह बड़ा फैसला लिया है.. 

 लव जिहाद(Love Jihad) को लेकर आज प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने कहा कि लव जिहाद से कहीं न कहीं पाक और ISI के अजेंट जुड़े हैं जो सीता को रुबिया बनाने का षड्यंत्र रचते हैं। कब तक हम सीता को रुबिया बनने देंगे और मरने देंगे? नरगिस और सुनील दत्त जैसा सच्चा प्यार दिखाओ मुझे? ऐसी कितनी नरगिस सुनील दत्त के साथ ब्याही गईं बताइए..

 लव जिहाद पर बन रहे कानून को लेकर नेताओं ने किया विरोध:

 लव जिहाद पर कानून बनने को लेकर कई नेताओं ने इसका विरोध किया है. पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह लव जिहाद पर बनाए जा रहे कानून के समर्थन में आए हैं..

लक्ष्मण सिंह ने ट्वीट कर लव-जिहाद पर बनाए जा रहे कानून पर लिखा कि “बलपूर्वक” विवाह करना और “बलपूर्वक “धर्म परिवर्तन के खिलाफ अगर कानून बन रहा है. लेकिन जो लोग ऐसा नहीं करते है उन्हें इस कानून से डरने की क्या आवश्यकता है. यानि लक्ष्मण सिंह ने एक तरह से लव-जिहाद के खिलाफ बनाए जाने वाले कानून का समर्थन ही किया है.

https://twitter.com/laxmanragho/status/1328923610837262336?s=20
 वही पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा था कि सरकार विधानसभा अध्यक्ष तो चल नहीं पा रही है लेकिन इस तरह के कानून बनाने में जुटी हुई है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button