कांग्रेस के स्टार प्रचारक के बिगड़े बोल, कहा "शकुनी, मारीच और कंस मामा को मिलाकर बनते हैं शिवराज मामा" भाजपा ने की मां क की मांग
.jpeg)
कांग्रेस के स्टार प्रचारक के बिगड़े बोल,
कहा “शकुनी, मारीच और कंस मामा को मिलाकर बनते हैं शिवराज मामा”
भाजपा ने की मां क की मांग
द लोकनीति डेस्क:गरिमा श्रीवास्तव
मध्य प्रदेश में उपचुनाव से पहले जुबानी जंग जारी है इसी बीच कांग्रेस के स्टार प्रचारक आचार्य प्रमोद कृष्णम ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लेकर जौरा में जनसभा के दौरान यह बयान दिया. उन्होंने कहा कि शकुनी मारीच और कंस को मिला दिया जाए तो यह शिवराज मामा बनते हैं…
प्रमोद कृष्णम ने कहा कि ”मैंने इतिहास पढ़ा है. मॉडर्न हिस्ट्री को पढ़ा है, प्राचीन भारत की संस्कृति सभ्यता को पढ़ा है. धार्मिक पौराणिक इतिहास में 3 तरह के मामाओं का ज़िक्र है. त्रेतायुग में पहला मामा हुआ मारीच, जिसने सीता माता के हरण के लिए प्रपंच रचा था. द्वापर के प्रारंभ में हुआ कंस मामा, जिसने देवकी के तमाम बच्चों का वध, इसीलिए ताकि उसकी कुर्सी सलामत रहे. तीसरा मामा हुआ महाभारत के दौर में शकुनि, जिसने छल और प्रपंच से पांडवों को छलने का षड्यंत्र रचा. लेकिन आज चंबल की माटी को माथे पर लगाते हुए ये ऐलान के साथ कहना चाहता हूं कि अगर इन तीनों प्रपंची मामाओं को मिला दिया जाए तो एक मामा बनता है, शिवराज मामा.”..
जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस को खेलना शुरू किया है.. भाजपा प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने पार्टी की तरफ से कांग्रेस से माफी की मांग की है..
भारतीय जनता पार्टी ने इस मामले को लेकर कमलनाथ को घेरते हुए कहा कि क्या अब कांग्रेस अपने स्टार प्रचारक के बयान पर चुप रहेगी???
स्टार प्रचारक के इस आपत्तिजनक बयान पर पीसीसी चीफ कमलनाथ क्या प्रतिक्रिया देंगे…?
इसके साथ ही उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती को भी घेरा है. उन्होंने कहा कि उमा भारती को देवी आशीर्वाद की बहुत जरूरत है.
उपचुनाव को लेकर प्रमोद कृष्णम ने कहा कि विधायकों का जमीर बनने पर यह उपचुनाव कराया जा रहा है.