MP में फिर शुरू हुआ पोस्टर वॉरः सागर में लगे कमलनाथ के पोस्टर
सागर। मध्यप्रदेश में चुनावी साल में पार्टी के दिग्गज नेताओं के प्रदेश में दौरे हो रहे हैं। आज सागर जिले में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के दौरे के पहले पीसीसी चीफ कमलनाथ के पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर में उन्हें वांटेड और करप्टनाथ बताया गया है। आज से 9 दिन पहले पीएम नरेंद्र मोदी 12 अगस्त को मध्यप्रदेश में सागर के बड़तूमा में संत रविदास मंदिर और स्मारक की आधारशिला रखी थी। शहर में पोस्टर लगाने को लेकर कांग्रेस ने इसे सत्ताधारी पार्टी बीजेपी की हरकत बताया है। वहीं बीजेपी ने इसे कांग्रेस में व्याप्त गुटबाजी की नतीजा और कांग्रेस उल्टे की करतूत बताया है। हालांकि पोस्टर के संबंध में कांग्रेस की ओर से अधिकृत बयान सामने नहीं आया है न ही पुलिस में शिकायत की कोई जानकारी है।
बता दें कि कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के प्रदेश आगमन पर पहले भी इस तरह की हरकतें सामने आ चुकी है। इसके पहले भी राजधानी भोपाल में पोस्टर लगाए जा चुके थे। उस समय पोस्टर को लेकर जमकर सियासी बवाल मचा था।