सभी खबरें

दिल्ली में प्रदूषण ने बढ़ाई चिंता, ग्रीन वार रूम को किया गया एक्टिव

देश की राजधानी दिल्ली में अचानक उमस और तापमान में बढ़ोतरी की वजह से लोग वायरल फीवर की चपेट में आने लगे हैं। साथ ही हवा भी लगातार खराब हो रही है। बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए ग्रीन वार रूम को एक्टिव कर दिया गया है। इस बीच भारत मौसम विभाग मंगलवार को बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है।

आईएमडी के मुताबिक रविवार को सुबह न्यूनतम तापमान 23.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है. आईएमडी के अनुसार, शहर में सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 60 प्रतिशत रही. शनिवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 23.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि 9 और 10 अक्टूबर को दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और बूंदाबांदी हो सकती है.

हवा की क्वालिटी की श्रेणी
बता दें कि शून्य से 50 के बीच एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराबऔर 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button