सभी खबरें

राजनीति: सिंधिया-पायलट को लेकर इस कांग्रेस नेता ने दिया ये बड़ा बयान

नई दिल्ली – कांग्रेस पार्टी अभी अपने मुश्किल दौर से गुज़र रही हैं। मध्यप्रदेश से सत्ता गवाने के बाद कांग्रेस ने किसी तरह राजस्थान को बचा लिया हैं। मालूम हो कि मार्च में पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भाजपा का दामन थामा, तो वहीं जुलाई में राजस्थान इकाई में भी दरार पड़ी और डिप्टी सीएम और स्टेट प्रेसिडेंट रहे सचिन पायलट के तेवर बागी हो गए। 

फर्क इतना है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा में शामिल हो गए, जबकि पायलट करीब 1 माह के बाद पार्टी में वापस लौट आए हैं। 

सचिन पायलट की वापसी के बाद बयानबाज़ी का दौर अपने चरम पर आ गया हैं। जहां विपक्ष सत्ताधारी पार्टी पर हमला बोल रही है तो वही कांग्रेस पायलट की वापसी पर ख़ुशी जाहिर कर रहीं हैं। बता दे कि पायलट की वापसी पर नेता शशि थरूर ने खुशी जाहिर की हैं। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि उन्होंने पार्टी में बने रहने और बेहतर भारत के लिए हमारे साथ लड़ने का विकल्प चुना हैं। 

एक इंटरव्यू के दौरान उनसे ज्योतिरादित्य सिंधिया और सचिन पायलट के मामले पर राय ली गई। दरअसल, सचिन पायलट को मानाने में आलाकमान की काफी अहम भूमिका रहीं, लेकिन सिंधिया के मामले में आलाकमान इतना तेज़ नहीं था। इस पर शशि थरूर ने कहा कि 'मुझे लगता है कि प्रत्येक मामला अलग हैं। सिंधिया पर जो लागू होता है, वह सचिन पर लागू नहीं होता। मुझे उनकी नाराजगी पर पछतावा हुआ क्योंकि मैं उसे हमारे सबसे अच्छे और बेहतर भविष्य के तौर पर देखता हूं। 

उन्होंने आगे कहा कि हर शख्स जो महसूस करता है वह उसका अपना इश्यू हैं। राज्य वार परिस्थितियों और उसका सामना करने की रणनीति को राजनीतिक टिप्पणीकारों ने महामारी का स्वरूप दे दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button