त्यौहार के बीच राजनीती का तड़का: बीजेपी और कांग्रेस ने रक्षाबंधन के जरिये साधा निशाना
भोपाल। मध्यप्रदेश में बड़े हर्षोल्लास के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाया जा रहा है। रक्षाबंधन के साथ ही सियासत का दांव भी देखनी को मिल रहा है। तत्यौहार को लेकर एक और सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बधाई दी है। तो वहीँ दूसरी और कमलनाथ ने ट्वीट कर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। जिस पर वहीं बीजेपी ने त्यौहार को राजनीति से दूर रखने की बात कही है।
सीएम शिवराज ने ट्वीट कर लिखा कि मेरी प्रिय बहनों, माताओं, बेटियों एवं भांजियों, रक्षाबंधन के पावन पर्व की आप सभी को आत्मीय बधाई। बहन-भाई के अटूट प्रेम के प्रतीक इस पर्व का इंतजार मुझे वर्ष भर रहता है और इसलिए मेरी बहनों, यह दिन मेरी जिंदगी के लिए सबसे बड़ा खुशी का दिन होता है। इस मंगल अवसर पर भगवान से यही प्रार्थना करता हूं कि आप सदैव स्वस्थ, सुखी एवं प्रसन्न रहें, आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हों, यही शुभकामनाएं !
मेरी प्रिय बहनों, माताओं, बेटियों एवं भांजियों, रक्षाबंधन के पावन पर्व की आप सभी को आत्मीय बधाई।
बहन-भाई के अटूट प्रेम के प्रतीक इस पर्व का इंतजार मुझे वर्ष भर रहता है और इसलिए मेरी बहनों, यह दिन मेरी जिंदगी के लिए सबसे बड़ा खुशी का दिन होता है।
इस मंगल अवसर पर भगवान से… pic.twitter.com/ZCgoCYcedc
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 30, 2023
कमलनाथ ने किया ट्वीट
पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी जनता को त्यौहार की बधाई दी है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा- भाई-बहन के पवित्र प्रेम के पर्व रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं। इस रक्षाबंधन पर बहनें झूठे वादों का बंधन तोड़ दें और सच्चे विश्वास की राखी बांधें। आज रक्षाबंधन पर मैं बहनों को वचन देता हूं कि कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी और बहनों की महंगाई से रक्षा की जाएगी और उन्हें ₹500 में गैस सिलेंडर मिलेगा।
मेरी प्रिय बहनों, माताओं, बेटियों एवं भांजियों, रक्षाबंधन के पावन पर्व की आप सभी को आत्मीय बधाई।
बहन-भाई के अटूट प्रेम के प्रतीक इस पर्व का इंतजार मुझे वर्ष भर रहता है और इसलिए मेरी बहनों, यह दिन मेरी जिंदगी के लिए सबसे बड़ा खुशी का दिन होता है।
इस मंगल अवसर पर भगवान से… pic.twitter.com/ZCgoCYcedc
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 30, 2023
बीजेपी का हमला
कमलनाथ के ट्वीट पर बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा है कि कमलनाथ रक्षाबंधन पर भी सियासत कर रहे है। बड़ी अफसोस की बात है। पवित्र त्योहार को तो राजनीति से दूर रखें। कमलनाथ हमेशा की तरह ट्विटर पर ही मुस्तैद है। गजब है कमलनाथ। बहनों से दूर आखिर कहा हैं कमलनाथ। सीएम शिवराज से लेकर बीजेपी के तमाम नेता मना रहे रक्षा बंधन का पावन त्यौहार, कांग्रेस सिर्फ ट्वीट पर सियासत कर रही है।