गृहमंत्री के क्षेत्र में पुलिस की अभद्रता, करंट लगने से हुई किसान की मौत, शराब के नशे में SI, हेड कांस्टेबल और 1 जवान पहुंचे मृतक के घर

गृहमंत्री के क्षेत्र में पुलिस की अभद्रता, करंट लगने से हुई किसान की मौत, शराब के नशे में SI, हेड कांस्टेबल और 1 जवान पहुंचे मृतक के घर
दतिया:- गृह मंत्री के क्षेत्र दतिया में पुलिस की अभद्रता सामने आई है. बताते चलें कि यहां एक किसान की करंट लगने से मौत हो गई जिसके बाद सूचना मिलने पर शराब के नशे में एसआई हेड कॉन्स्टेबल और एक जवान किसान के घर पहुंचे.
क्या है पूरा मामला :-
लांच थाना क्षेत्र के ग्राम कुलैथ में किसान की खेत पर मोटरपंप चलाते वक्त करंट लगने से मौत हो गई। सूचना पर थाने से SI, हेड कांस्टेबल और एक जवान शराब के नशे में किसान के घर पहुंच गए। इसके बाद ग्रामीणों ने शव नहीं उठाने दिया। इस पर पुलिसकर्मियों ने शोकाकुल परिजन से अभद्रता की।
जिसके बाद सरपंच ने शराब पीने की जानकारी थानाप्रभारी को दी.
थाना प्रभारी के पहुंचने से पहले ही SI और जवान नौ दो ग्यारह हो गये। थाना प्रभारी ने प्राथमिक जांच के बाद देर रात शव इंदरगढ़ अस्पताल पहुंचवाया।वहीं पुलिस कर्मियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई का रिपोर्ट SP को भेज दी। पुलिस कर्मियों को लाइन अटैच कर दिया गया।