सभी खबरें

बड़वानी : अवैध शराब कारोबार में लिप्त मिली माँ बेटी पुलिस हिरासत में, दबिश देकर किया अवैध शराब जब्त 

बड़वानी: अवैध शराब कारोबार में लिप्त मिली माँ बेटी पुलिस ने लिया हिरासत में, दबिश देकर किया अवैध शराब जब्त 

 

बड़वानी:- नगर की कसरावद बसाहट स्थित चन्ना सरदार के घर एसडीएम ने दबिश देकर अवैध शराब की जब्त

 

बड़वानी से हेमंत नागजीरिया की रिपोर्ट –बुधवार नगर के कसरावद बसाहट स्थित गुरप्रीत भाटिया उर्फ चन्ना सरदार के घर एसडीएम ने दबिश देकर अवैध शराब जब्त की है । लॉकडाउन में जहा एक ओर प्रशासन ने कोरोना कर्फ्यू में दुकान खोलने की इजाजत नही दी है वही कसरावद बसाहट में अवैध शराब बेची जा रही थी जिसपर एसडीएम घनशयाम धनगर , एसडीओपी रूपरेखा यादव टीआई राजेश यादव,सीएमओ कुशलसिंग डोडवे व पुलिस बल द्वारा घर के अंदर सोफे में छिपाकर रखी अवैध शराब जब्त की।

 

वही घर मे उपस्थित माँ और बेटी को एस डी ओ पी के आदेश पर पुलिसकर्मी थाने ले गई जहां आगामी कार्यवाही की जाएगी     

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button