देश ने बनाया रिकॉर्ड: 100 करोड़ डोज़ पूरे, 7 भारतीय कोरोना वैक्सीन बनाने वाले निर्माताओं से मिलेंगे पीएम मोदी,
देश ने बनाया रिकॉर्ड: 100 करोड़ डोज़ पूरे, 7 भारतीय कोरोना वैक्सीन बनाने वाले निर्माताओं से मिलेंगे पीएम मोदी,
नई दिल्ली:– देश ने 21 अक्टूबर को विश्व रिकॉर्ड बनाया.21 अक्टूबर को 100 करोड़ डोज़ पूरे हुए.. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 अक्टूबर को पूरे देशवासियों को 100 करोड़ डोज पूरे होने पर शुभकामनाएं दी.
आधिकारिक सूत्रों की माने तो इस बड़ी उपलब्धि के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को सात भारतीय सीओवीआईडी -19 वैक्सीन निर्माताओं से मिलने वाले हैं। सात वैक्सीन निर्माताओं के प्रतिनिधि, 'सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया, भारत बायोटेक, डा रेड्डीज लैबोरेटरीज, जाइडस कैडिला, बायोलाजिकल ई, जेनोवा बायोफार्मा और पैनेशिया बायोटेक' बैठक में भाग लेंगे.
स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह 7 बजे के आंकड़ों के अनुसार, देश में दी गई कुल COVID-19 वैक्सीन की खुराक 101.30 करोड़ से ऊपर जा चुकी है।
बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया और केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार भी मौजूद रहेंगी.