सीएम शिवराज को प्रधानमंत्री मोदी ने फोन कर दी सलाह, कही यह बात
सीएम शिवराज को प्रधानमंत्री मोदी ने फोन कर दिया सलाह, कही यह बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सीएम शिवराज का कुशलक्षेम पूछने के लिए उन्हें फोन किया..
सीएम शिवराज ने खुद ट्वीट कर जानकारी साझा की कि फोन कॉल पर उन्होंने मुझे कई सलाह दी..
ट्वीट में सीएम शिवराज ने लिखा कि मेरे स्वास्थ्य की जानकारी लेने हेतु कल प्रधानमंत्री का फोन आया था। स्नान-ध्यान-योग के कारण उनसे बात नहीं हो पाई। कुछ समय पश्चात उनका फोन पुनः आया, बड़े स्नेह से स्वास्थ्य की जानकारी ली। कुछ सावधानी बरतने, परिवार का ध्यान रखने और टेस्ट कराने की सलाह दी।
एक प्रधानमंत्री जो देश के मुखिया हैं,व्यस्तताओं के बीच सबका कितना ध्यान रखते हैं। वे देश के आम नागरिक की भी इतनी चिंता करते हैं। COVID19 के दौरान निरंतर सभी राज्योंं के मुख्यमंत्रियों से संपर्क संवाद कर उन्होंने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति, राज्य की चिंता करना उनके लिए प्रथम है।
एक प्रधानमंत्री जो देश के मुखिया हैं,व्यस्तताओं के बीच सबका कितना ध्यान रखते हैं। वे देश के आम नागरिक की भी इतनी चिंता करते हैं। COVID19 के दौरान निरंतर सभी राज्योंं के मुख्यमंत्रियों से संपर्क संवाद कर उन्होंने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति, राज्य की चिंता करना उनके लिए प्रथम है।
प्रधानमंत्री जी फोन पर पर्याप्त समय देते हैं, सुझाव ध्यान से सुनते हैं। सलाह गंभीरता से देते हैं। सुझाव अच्छा हो, तो तत्काल क्रियान्वित करते हैं। ऐसे सक्रिय और संवेदनशील हैं हमारे प्रधानमंत्री जी।