भोपाल:- खिलाड़ी को "मैन ऑफ़ द मैच" में "पेट्रोल",खिलाड़ी खुश नेता जी दुखी…! समझ रहे हैं सरकार के अत्याचार…
भोपाल:- खिलाड़ी को “मैन ऑफ़ द मैच” में “पेट्रोल”,खिलाड़ी खुश नेता जी दुखी…! समझ रहे हैं सरकार के अत्याचार…
भोपाल/गरिमा श्रीवास्तव :-भोपाल में चल रहे एक क्रिकेट टूर्नामेंट में मैन ऑफ़ द मैच बनो और पाओ पाँच लीटर पेट्रोल…
सुनने में काफ़ी अजीब है पर ऐसा ही हुआ.
मैच जीतने पर ट्रॉफी की जगह पेट्रोल दिया गया.
खिलाड़ी के चेहरे की ख़ुशी और नेता के चेहरे को देखकर स्तिथि का अनुमान लगाना बिल्कुल भी मुश्किल नहीं है.
नेता भी जान रहे हैं कि सरकार क्या कर रही है कांग्रेस ने पेट्रोल देकर विरोध किया.पेट्रोल के महंगे दाम को लेकर रविवार को नरेला क्षेत्र में कांग्रेस ने अनूठा विरोध किया। कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला ने करोंद की रतन कालोनी में क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया।
इसमें सलाउद्दीन अब्बासी मैन ऑफ द मैच चुने गए। उन्हें अवार्ड में पांच लीटर पेट्रोल दिया। इस पर मोदी ब्रांड अनमोल पेट्रोल लिख कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्टून भी बनाया गया है।लगातार सरकार पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा कर रही है. ऐसे में अगर किसी को ट्रॉफी की जगह 5 लीटर पेट्रोल मिल जाये तो ख़ुशी झलकना जाहिर सी बात है.
नेता जी के चेहरे की मायूसी देखिये. गुस्सा भरा हुआ चेहरा..
खिलाडी को मैन ऑफ़ द मैच में जब पेट्रोल दी गई तो उसकी ख़ुशी अलग ही जाहिर हों रही है….
नहीं होंगे पेट्रोल डीज़ल के दाम कम :-
अगर आप यह सोच रहे है कि पेट्रोल डीजल के दाम कुछ वक्त में कम हो जाएंगे तो शायद आप गलत है। प्रदेश बजट से आस लगाए बैठी जनता को फिलहाल राहत मिलने की उम्मीद नही है। सरकार के बजट में इस विषय पर कोई चर्चा नही है। यानी सरकार इस वक़्त ना पेट्रोल के दाम बढा रही है और ना ही घटा रहीं है। शराब पर भी यही स्थिति बनी रहेगी। बताया जा रहा है कि सरकार मई में प्रस्तावित नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर ऐसा कर रही है।
दरअसल इस बजट में सरकार प्रदेश के साढ़े सात लाख कर्मचारियों, चार लाख पेंशनर्स पर फोकस कर रही है। सरकारी कर्मचारियों को जुलाई 2020 का इन्क्रीमेंट जुलाई 2021 के साथ देने की घोषणा बजट में रहेगी । इसमे वित्तीय वर्ष 2021-22 में अधिकतम 25% डीए की व्यवस्था कर दी गई है। यानी नए वित्तीय वर्ष में केंद्र सरकार अगर डीए बढ़ाती है तो राज्य सरकार भी बढ़ा सकती है।
बजट में गैस पीड़ित विधवा महिला की पेंशन शुरू होने के आसार है। बजट में मध्य प्रदेश में 9 नए मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा होगी। इसमे 6 केंद्र सरकार की मदद और तीन मध्यप्रदेश खोलेगा। मेडिकल कॉलेज खोलने की तैयारी शिवपुरी, राजगढ़, मंडला, नीमच, मंदसौर, छतरपुर में है।
2 मार्च को मध्यप्रदेश का बजट आएगा जिसके साथ ही यह सारी चीज़ें साफ होंगी। हमे इंतेज़ार रहेगा कि इस बजट से आमजन की अपेक्षा पूर्ति हो।