धार :- स्वच्छ पर्यावरण चाहिए तो पौधे लगाइए:- माहेश्वरी
स्वच्छ पर्यावरण चाहिए तो पौधे लगाइए:- माहेश्वरी
धार से मनीष आमले की रिपोर्ट :- विश्व पर्यावरण दिवस पर वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश की जिला इकाई धार द्वारा श्री सांवरिया मंदिर त्रिमूर्ति नगर प्रांगण में पौधे (बिल्वपत्र व नीम) रोपित किए गए। इस अवसर पर वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री माहेश्वरी ने विश्व पर्यावरण दिवस की बधाई देते हुए कहा कि प्रगती की दौड़ में प्रकृति आज मानव जीवन से निकलकर सिर्फ किताबी विषय बनकर रह गई है और उसकी अवधि भी परीक्षा तक सिमट कर रह गई है। जिसे अब हमें अपने जीवन में सजगता से वापस लाना है। इस हेतु स्वच्छ पर्यावरण के लिए पौधारोपण अत्यावश्यक है। वैश्य महासम्मेलन के धार जिलाध्यक्ष विट्ठल गर्ग ने आगे कहा कि आज के दौर में हमें अपने बच्चों को प्रकृति की विविधताओं से परिचय करना आवश्यक है।
बच्चों को नदी, पहाड़, झरने, तालाब, वन, उद्यान इत्यादि की महत्ता से अवगत कराकर उन्हें भी पर्यावरण से जोड़ना होगा। इस अवसर पर प्रवीण गुप्ता, स्वयंप्रकाश सोनी, सतीश अग्रवाल, सरोज सोनी एवं रेखा मेहता मौजूद थे। जानकारी मीडिया प्रभारी सुभाष जैन ने दी।