सभी खबरें

कुक्षी सराफा एसोसिएशन की नवीन कार्यकारिणी  का मनोनयन

*कुक्षी सराफा एसोसिएशन की नवीन कार्यकारिणी  का मनोनयन

धार जिला सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष पराग अग्रवाल , एवम कुक्षी थाना प्रभारी कमल पवार की उपस्थिति में हुआ गरिमामय समारोह

     कुक्षी/मनीष आमले :- कुक्षी सराफा एसोसिएशन की नवीन कार्यकारिणी का मनोनयन स्थानीय वृन्दावन गार्डन में संम्पन्न हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुक्षी थाना प्रभारी कमल पंवार एवम अध्यक्ष धार जिला सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष पराग अग्रवाल थेकुक्षी सराफा एसोसिएशन की नवीन कार्यकारिणी  का मनोनयन 
धार जिला सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष पराग अग्रवाल , एवम कुक्षी थाना प्रभारी कमल पवार की उपस्थिति में हुआ गरिमामय समारोह 

 कुक्षी सराफा एसोसिएशन की नवीन कार्यकारिणी का मनोनयन स्थानीय वृन्दावन गार्डन में संम्पन्न हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुक्षी थाना प्रभारी कमल पंवार एवम अध्यक्ष धार जिला सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष पराग अग्रवाल थेकार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि धार के समाजसेवी अजय लुहाड़िया एवम सुनील शर्मा थे ।
  कार्यक्रम का शुभारंभ मां महालक्ष्मी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवम दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर गणेश वंदना की सुंदर प्रस्तुति भूपेंद्र सोनी द्वारा दी गई । 
अतिथियों का स्वागत संस्था अध्यक्ष राजेंद्र चोकसी , संरक्षक राणाप्रताप गुप्ता ,।रामेश्वर दादू , उपाध्यक्ष नरेश चौधरी , सुभाष मंडोरा , चेतन सोनी , सचिव मनीष जसमतिया ,अर्पित सेठानी , कोषाध्यक्ष अखिलेश चौधरी ,अश्विन जैन ने किया ।
स्वागत भाषण एवम संस्था प्रतिवेदन अध्यक्ष राजेंद्र चोकसी द्वारा दिया गया ।इस अवसर पर नवीन कार्यकारिणी का मनोनयन भी किया गया जिसमें उपाध्यक्ष नरेश चौधरी , सुभाष  मंडोरा , चेतन सोनी, सचिव मनीष जसमतिया , अर्पित सेठानी ,कोषाध्यक्ष अखिलेश चौधरी ,अश्विन जैन , मीडिया प्रभारी गोपालसोनी, सह प्रभारी विशाल जोजावर ,को मनोनीत किया गया ।कार्यकारिणी में राजेंद्र बाडमेरा, केनेडी गुप्ता ,मनीष बाडमेरा ,निर्मल सोनी , प्रसन्न मंडोरा गौरव सोनी को मनोनीत किया गया । 
एसोसिएशन की संशोधित संविधान प्रस्तावना का वाचन संस्था के सचिव अर्पित सेठानी ने किया ।इस अवसर पर सराफा एसोसिएशन की और से कुक्षी नगर को श्योर सराफा श्योर कुक्षी  योजना का तोहफा दिया गया जिसमें कुक्षी नगर के प्रमुख चौराहों एवम बाजारों में सी सी टी वी कैमरे लगाए जा कर प्रमुख स्थानों पर हूटर भी लगाए जायगे जिससे नगर में बढ़ती वारदातों पर लगाम लग सके ।
कार्यक्रम में नगर के वरिष्ठ समाज सेवी एवम सराफा एसोसिएशन के साथी जिनका लाग डाउन अवधि के दौरान लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया था स्वर्गीय मांगीलाल सोनी के व्यक्तित्व एवम कृतित्व पर प्रकाश डालते हुएउनको भावपूर्ण श्रधांजलि अर्पित की । सराफा एसोसिएशन द्वारा कोरोना संक्रमण के चलते लगे लाग डाउन के दौरान एसोसिएशन के कर्मठ कार्यकर्ताओ द्वारा जरूरत मंदो तक भोजन पैकेट का वितरण लगातार एक माह तक किया गया 
इसकी जानकारी देते हुए संस्था के सचिव मनीष जसमतिया ने बताया कि स्वयं सेवी सदस्यों द्वारा कम लागत में हाथ से बनाकर भोजन वितरित किया गया  । संस्था द्वारा ऐसे स्वयंसेवियों का इस अवसर पर सन्मान किया गया ।जिसमें गौरव सोनी ,दीपक सोनी यश मंडोरा ,शिवम बाडमेरा ज्ञानेश मंडोरा सुभाष मंडोरा मनीष जसमतिया को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कुक्षी थाना प्रभारी ने सुरक्षा संबंधित जानकारी देते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया ।अध्यक्षता कर रहे धार जिला सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष पराग अग्रवाल ने भी व्यापार संबंधित दिशा निर्देश प्रदान करते हुए नई कार्यकारिणी को बधाई दी इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि अजय लुहाड़िया एवम सुनील शर्मा ने भी संबोधित किया ।कार्यक्रम का संचालन एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी गोपाल सोनी द्वारा किया गया एवम अंत मे आभार उपाध्यक्ष सुभाष मंडोरा द्वारा किया गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button