रीवा/प्रियंक केशरवानीः- शोसल मीडिया में इन दिनों एक फोटो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति सुट्टा लगाते हुए दिख रहा है। आप सोच रहे होंगे कि इसमें कौन सी नई बात है, सुट्टा तो कोई भी पीता रहता है। लेकिन यहां मामला उल्टा है। दरअसल, नशा के रोकथाम के लिए और अपनी साफ-स्वच्छ छवि को दिखाने वाले समाज में नशा मुक्ति का संदेश देते फिरने वाले रीवा से भाजपा के जिला अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह हैं। लेकिन वह खुद सार्वजनिक जगहों पर खड़े हो कर नशा करते हैं।
जानकारी के मुताबिक यह बताया जाता है कि वह पुराना नशेबाज व्यक्ति है लेकिन पार्टी में शामिल होने के बाद से लोगों के बीच जाकर नशा मुक्ति का संदेश देता फिरता है। तस्वीर में देखा जा सकता है कि अजय सिंह पटेल पान-गुटखा की दुकान के बहार खड़े हो कर सुट्टा फूंक रहा है। साथ ही सवाल यह भी उठता है कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नें करीबी होने के नाते रीवा को ऐंसे व्यक्तित्व वाले संस्कार और मर्यादित व्यक्ति के हांथों में कैसे सौप दिया।