"देश का विकास" पीछे रह गया, "पेट्रोल डीजल" के दामों में गजब का विकास, आखिर क्यों पेट्रोल डीजल पर GST लागू करने को तैयार नहीं सरकार
“देश का विकास” पीछे रह गया, “पेट्रोल डीजल” के दामों में गजब का विकास, आखिर क्यों पेट्रोल डीजल पर GST लागू करने को तैयार नहीं सरकार
नई दिल्ली/गरिमा श्रीवास्तव:- पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार इजाफा हो रहा है
29 दिन तक स्थिर करने के बाद आज के पेट्रोल डीजल के रेट में बढ़ोतरी दर्ज की गई.. देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार को पेट्रोल प्रति लीटर 23 पैसे बढ़कर 84.20 रुपए हुआ, तो वहीं डीजल 26 पैसे महंगा होकर 74.38 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया.
राहुल गांधी ने एक बार फिर से पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पेट्रोल-डीज़ल के दामों में ग़ज़ब का ‘विकास’ हुआ है।
मोदी सरकार ईंधन पर भारी टैक्स वसूलकर जनता को लूट रही है।यही कारण है कि सरकार पेट्रोल-डीज़ल पर GST लागू करने को तैयार नहीं।
वहीं सोनिया गांधी ने कहा कि ‘‘मैं सरकार से मांग करती हूं कि वह पेट्रोल व डीज़ल पर उत्पाद शुल्क की दरें संप्रग सरकार के समान करे और त्रस्त जनता को तत्काल राहत प्रदान करे।’’ उन्होंने यह भी कहा, ‘‘मैं सरकार से तीनों खेती कानूनों को भी तत्काल रद्द करके किसानों की सभी मांगें पूरी करने का आग्रह करती हूं।’
सोनिया ने एक बयान में कहा, ‘‘ आजाद भारत के इतिहास में पहली बार देश आज एक दोराहे पर खड़ा है। एक ओर देश का अन्नदाता पिछले 44 दिनों से दिल्ली की सीमाओं पर अपनी जायज़ मांगों के समर्थन में डटा हुआ है, वहीं देश की निरंकुश, संवेदनहीन और निष्ठुर भाजपा सरकार ग़रीब किसान व मध्यम वर्ग की कमर तोड़ने में जुटी है।