आज से इन शहरों में 3 रुपये प्रति लीटर तक सस्ता हुआ पेट्रोल, जानिए अपने शहर का हाल
भोपाल/ स्वाति वाणी:-
पेट्रोल-डीज़ल की महंगाई से देश में आम आदमी बेहद परेशान है। लेकिन, देश के दक्षिण हिस्से में मौजूदा तमिलनाडु ने आम आदमी को राहत देते हुए पेट्रोल के दाम घटाने का ऐलान किया है। जी हां, तमिलनाडु सरकार ने राज्य में पेट्रोल के दाम 3 रुपए तक घटा दिए हैं, तमिलनाडु में आज राज्य का बजट पेश किया गया जिसमे वित्त मंत्री ने शुक्रवार को अपना पहला पेपरलेस बजट पेश किया। तमिलनाडु सरकार ने स्टेट एक्साइज ड्यूटी में कटौती करते हुए पेट्रोल के दाम में 3 रुपये प्रति लीटर की कटौती की है, इस फैसले से राज्य सरकार को इस साल 1,160 करोड़ रुपये का नुकसान होगा।
एक्सपर्ट्स का कहना है कि तमिलनाडु के बाद अन्य राज्य भी पेट्रोल पर टैक्स घटाकर आम लोगों को राहत दे सकते हैं। क्योंकि, मई 2021 के बाद से कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के बाद सभी महानगरों में पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं है।
तमिलनाडु के बाद अब देश के दूसरे राज्यों की जनता भी अपने राज्यों की सरकार से ये उम्मीद लगा रही है की उनके राज्य में भी पेट्रोल के दाम कम हो जाएं। आपको बता दें कि 3 मई से कीमतों में वृद्धि ने राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, तमिलनाडु, केरल, बिहार और पंजाब सहित 15 राज्यों में अधिकांश स्थानों पर पेट्रोल की कीमतों को 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर है।