MP:- समाज को प्रभावित करती राजनीति, आम नागरिक बिना चुनाव लड़े मंत्री पद के लिए देने लगे हैं कलेक्टर को आवेदन
भोपाल/गरिमा श्रीवास्तव:– राजनीति कैसे समाज को प्रभावित करती है.. मध्यप्रदेश में इसका उदाहरण देखने को इस वक्त साफ मिल रहा है… अब बिना चुनाव लड़े लोग मंत्री बनने का आवेदन कलेक्टर को देने लगे हैं…. आवेदन करने वाले का कहना है कि एमपी में 14 लोग बिना चुनाव लड़े मंत्री बने हुए हैं.. तो अब हमें भी मंत्री पद चाहिए..
यहां जानिए आवेदन करने वाले ने क्या कहा:-
2 जुलाई 2020 को 14 ऐसे मंत्रियों को शपथ दिलाई गई जो वर्तमान विधानसभा के निर्वाचित सदस्य नहीं है एवं केवल आम नागरिक है। इसके पूर्व भी शिवराज सिंह चौहान के मुख्यमंत्री कार्यकाल वर्ष 2013 से 2018 के बीच भी पांच ऐसे व्यक्तियों को मंत्री बनाया गया था, जो विधानसभा सदस्य नहीं थे।
मैं इस प्रदेश का एक आम नागरिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं। तथा सेवानिवृत इलेक्ट्रिकल इंजीनियर हूँ। अतः मुझे भी आपके मंत्री मण्डल में पत्र प्राप्ति के तीन दिन के भीतर मंत्री पद की शपथ दिलाकर मंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपने का कष्ट करें। ताकि मैं भी म.प्र. की आम जनता की सेवा कर सकूं । यह भी स्पष्ट कर देता हूँ कि मैं मंत्री पद का वेतन प्राप्त नहीं करूंगा या इन 14 मंत्रीयों को भी हटाया जावे। अन्यथा किसी भी प्रकार की होने वाली अप्रिय घटना के लिये आप स्वयं जवाबदार होगें।