सभी खबरें

सिवनी:- जनता चुनेगी आम आदमी पार्टी के पार्षद सहित अध्यक्ष का प्रत्याशी

सिवनी:- जनता चुनेगी आम आदमी पार्टी के पार्षद सहित अध्यक्ष का प्रत्याशी

सिवनी/महेंद्र सिंघ नायक:- आम आदमी पार्टी सिवनी इकाई ने भारतीय संविधान दिवस के साथ अपने आठवें स्थापना दिवस 26 नवम्बर को खैरीटेक सिद्धि विनायक लान में मनाते हुए पत्रकार वार्ता में 
सिवनी नगरपालिका, नगर परिषद छपारा, बरघाट,केवलारी  सहित सम्पूर्ण जिले में आप समर्थक प्रत्याशी ओं को नगरीय/त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जनपद पंचायत,जिला पंचायत ,सदस्य के साथ पंच, सरपँच सहित आगामी हर एक चुनाव लड़ने की घोषणा की थी। जैसा कि आप जानते है
भ्रस्टाचार के खिलाफ अन्ना आंदोलन के बाद तत्कालिक सरकार के नेताओं की चुनौती को स्वीकार करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में भ्रस्ट सत्ता नही व्यवस्था को बदलने के संकल्प के साथ आम आदमी पार्टी का उदय हुआ है हमने 26 दिसंबर 2020 को अपना आठवा स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया है व सिवनी जिले के विकास के लिए आम आदमी पार्टी का हर एक सिपाही दृढ़ संकल्पित है। भ्रस्टाचार मुक्त साफ सुधरी राजनीति, सत्ता नही व्यवस्था बदलने हमारी पार्टी विचारधारा के अनुरूप अंगीकृत कर व्यवस्था परिवर्तन में साफ सुधरी छवि के समाजसेवी ,जुझारू ,
प्रबुद्ध पुरुष /महिला उम्मीदवार
जो अमीर गरीब में भेद ना करते हो।
अपने  क्षेत्र का विकास हेतु ईमानदारी के साथ जातिवादी राजनीति से बाहर निकलकर काम की राजनीति कर
जनहित में  रुचि रखते हो ऐसे व्यक्तित्व के लोग सामने आकर जनसेवा में अपनी आहुति व योगदान दे।
चुनाव लड़ जीत हासिल कर अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन ईमानदार जनसेवक के रूप में  क्षेत्र व जनहित के विकास में अहं भूमिका उत्तरदायित्व निभाये जो क्रिमिनल ,कैरेक्टर, व किसी करप्शन में शामिल ना हो । नगरीय/त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था पर अटूट विश्वास रखते हो । 
ऐसे प्रबुद्ध नागरिकों को आम आदमी पार्टी चुनाव में उतारकर दिल्ली की तर्ज पर चुनाव लड़ेगी।
उक्त जानकारी आम आदमी पार्टी द्वारा जारी प्रेस
विज्ञप्ति में आपके जिला मीडिया प्रभारी राजेश पटेल ने दी है।

शिक्षा स्वास्थ्य बिजली पानी सहित सड़क रोजगार खेती-बाड़ी जैसे मूलभूत आवश्यकताओं के मुद्दों पर भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई को आगे बढ़ाते हुए आम आदमी पार्टी का कारवां पूरे देश मे बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है और भारतीय राजनीति में विकास के साथ एक विकल्प बन रहा है ।
आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल के अनुसार पार्टी नेता को चुनाव में खड़ा करेंगी तो वह पार्टी का नेता होगा जबकि वोट जनता को देना है तो जनता ही प्रत्याशी दे हमारे देश की जनता  से अच्छा प्रत्याशी पार्टी नही दे सकती अतः आप सिवनी इकाई ने जिले के प्रत्येक नागरिकों जिसमे राजनीतिक ,गैरराजनीतिक ,समाज हित मे रुचि रखने वाले समाजसेवीओ ,आम जन सभी लोग शामिल हो  उनके साथ रायसुमारी के बहुमत से प्रत्याशी चयन करने का फैसला लिया है।
ऐसा करने से प्रत्याशी पर चुनावी बोझ नही पड़ता है उम्मीदवार जनता चुनेंगी तो उसे जिताने जनता ही वोट देंगी व दिलवाएगी चुनाव में प्रत्याशी का कोई भी खर्चा नही होगा जनसहयोग से प्रचार सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी अतः आम आदमी पार्टी सिवनी इकाई सिवनी जिले के आम नागरिक को आगे आने जनता की आबाज बनने आमंत्रित करती है।
रायसुमारी की अगली प्रक्रिया से सम्बंधित रणनीति हेतु  प्रदेश संगठन मंत्री के साथ  जिला अध्यक्ष की बैठक दिल्ली में  मध्यप्रदेश के प्रभारी दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री गोपाल राय जी के साथ दिल्ली में आयोजित की गई है जिसमें जिला अध्यक्ष दुर्गेश विश्वकर्मा शामिल होंगे।
व सभी जिला पदाधिकारीओं ,कार्यकर्ताओं का नगरीय /त्रिस्तरीय पंचायत चुनावी रणनीति  1 दिवसीय सम्मेलन  प्रशिक्षण 26 दिसंबर को जबलपुर में प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह संगठन मंत्री डॉ मुकेश जयसवाल दिल्ली रोहणी विधायक सोमनाथ भारती की उपस्थिति में जबलपुर में आयोजित है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button