Chhindwara : प्रशासन के लाख मना करने के बावजूद मस्जिद में सामूहिक नमाज़ अदा करने पहुंचे लोग ,सभी पर FIR दर्ज
- छिंदवाड़ा में अब तक 4 पॉजिटिव केस मिले हैं, जिसमें 1 की मौत हो चुकी है
भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते खतरे को देखते हुए पूरे देश को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन पर रखा गया है। इस दौरान प्रशासन द्वारा जनता को सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने के लिए अपने-अपने घरों में रहने की सलाह दी जा रही है। इस बीच मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से लॉकडाउन नियमों के उल्लंघन का ताजा मामला सामने आया है। रिपोर्ट्स के अनुसार यहां स्थित एक मस्जिद में एक साथ नमाज़ पढ़ने पर खैरीखुर्द गांव के सरपंच समेत 40 लोगों के खिलाफ एफआईआर हुई है।
चौरई स्टेशन के इंचार्ज मुकेश द्विवेदी ने कहा, 'उन्होंने मास्क नहीं पहने हुए थे, सोशल डिस्टेंस नहीं बना रखा और धारा-144 का उल्लंघन करते पाए गए, महामारी अधिनियम और उचित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।' छिंदवाड़ा में अब तक 4 पॉजिटिव केस मिले हैं, जिसमें 1 की मौत हो चुकी है। 95 में लोगों में से 83 के सैंपल निगेटिव आए हैं। 8 की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। इसके साथ ही जिन इलाकों से कोरोना पॉजिटिव लोग मिले हैं, उन्हें सील कर दिया गया है। साथ ही उनके संपर्क में आए लोगों को क्वारंटीन में रहने को कहा गया है। ताकि स्प्रेडिंग ना हो। शहर के गुलाबरा, इमलीखेड़ा, सारना, माल्हनवाड़ा और केवलारी को हॉट स्पॉट घोषित किया गया है। कोरोना मरीज या तो इन इलाकों से पाए गए हैं या फिर उनका संपर्क यहां से रहा है।