महाराष्ट्र में गणेश प्रतिमा के विसर्जन के दौरान 12 लोगों की डूबने से हुई मौत, जानिए पूरा मामला
महाराष्ट्र में गणेश उत्सव के अंतिम दिवस पर प्रतिमा विसर्जन में 12 लोगों की हुई मौत
- विसर्जन के दौरान लोगों के डूबने और लापता होने की घटनाओं द्वारा कुछ स्थानों पर माहौल गमगीन हो गया है
- विसर्जन के तहत लगभग 6 अन्य लोग लापता हो चुके हैं
- गणेश चतुर्थी के साथ 2 सितंबर को गणपति उत्सव की शुरुआत हुई थी
महाराष्ट्र में गणेश उत्सव के अंतिम दिवस पर प्रतिमा विसर्जन में 12 लोगों की डूबने से मौत हो चुकी है | 10 दिनों तक चले गणेश उत्सव ‘अनंत चतुदर्शी' के अवसर पर संपन्न हो चुका है, लेकिन विसर्जन के दौरान लोगों के डूबने और लापता होने की घटनाओं द्वारा कुछ स्थानों पर माहौल गमगीन हो गया है |
इसके तहत, पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी व्यक्त की है कि विसर्जन के दौरान रत्नागिरी जिले में नासिक, सिंधुदुर्ग, सतारा जिलों में दो-दो और धुले, बुलढाणा और भंडारा जिलों में एक-एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो चुकी है | इसके अलावा, विसर्जन के तहत लगभग 6 अन्य लोग लापता हो चुके हैं और उनके भी डूबने का अनुमान लगाया गया है |
गणेश चतुर्थी के साथ 2 सितंबर को गणपति उत्सव की शुरुआत हुई थी | प्रतिमा विसर्जन के लिए मुंबई महानगर,राज्य की सांस्कृतिक राजधानी पुणे के विभिन्न मंडलों और प्रदेश के अन्य हिस्सों में ढोल-ताशों के साथ श्रद्धालुओं द्वारा पारंपरिक श्रद्धा और उल्लास के साथ झांकियां निकालीं गईं | मुंबई में गिरगांव चौपाटी, शिवाजी पार्क, जुहू, वर्सोवा और मार्वे बीच व कई तालाबों समेत 129 स्थानों पर प्रतिमाओं को विसर्जित किया जा चुका है |
नगर निकाय के एक अधिकारी ने यह जानकारी व्यक्त की है कि दोपहर तक लगभग 587 गणेश प्रतिमाएं विसर्जित हो चुकी हैं | एक अधिकारी के अनुसार, विसर्जन को लेकर पूरे शहर में 50,000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किये गए हैं | वहीं, 5,000 से अधिक सीसीटीवी कैमरों से भी झांकियों की निगरानी की गई हैं |