पं.प्रदीप मिश्रा ने OMG 2 का किया विरोध: कहा- क्या ये अपने बाप को भीख मांगते दिखा सकते हैं?

दतिया। अक्षय कुमार की फिल्म OMG का विरोध से पुराना नाता रहा है। जिसके बाद अब इसका अगला पार्ट भी विरोध में शामिल हो गया है। जी हाँ फिल्म OMG 2 का विरोध लगातार जारी हैं। महाकाल मंदिर के पंडितों के बाद अब सीहोर के विश्व प्रशिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने इस मूवी पर आपत्ति जताते हुए कहा कि फिल्म में भगवान शंकर के स्वरूप में हीरो को दुकान से कचौड़ी मांगते दिखाया गया है, क्या ये अपने बाप को भीख मांगते दिखा सकते हैं।
आपको बता दें कि पंडित प्रदीप मिश्रा इन दिनों दतिया में कथा का वचन कर रहे हैं। उन्होंने शिव कथा के दौरान फिल्म पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि इस मूवी में भगवान शंकर के स्वरूप में हीरो को दुकान से कचौड़ी मांगते दिखाया गया है, क्या ये अपने बाप को भीख मांगते दिखा सकते हैं। ये सब सनातन संस्कृति के खिलाफ है। दतिया में ये सब नहीं हैं। गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ऐसी बातों का विरोध करते हैं। इसीलिए हमने दतिया में कथा की स्वीकृति तत्काल दे दी।