सभी खबरें

मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने श्रमिको को जूस पिलाकर खत्म करवाया 25 दिनों से चल रहा अनशन

मैहर से सैफी खान की रिपोर्ट – सरलानगर अल्ट्राटेक में जारी 25 दिनों का अनशन शनिवार को समाप्त हुआ। श्रमिको ने अल्ट्राटेक प्रबंधन के खिलाफ अमरण अनशन भी चालू कर दिया था। क्या नेता क्या प्रशासन सबने श्रमिको को समझाया लेकिन श्रमिको अपनी मांगों को लेकर अड़े रहे। जिला कलेक्टर डॉ सतेंद्र सिंह ने भी श्रमिको के साथ बैठक ली, और श्रमिको के पक्ष में बात रखी, लेकिन श्रमिको ने एक नही सुनी। 

बता दे कि इसी बीच शनिवार को मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी, एसडीएम सुरेश अग्रवाल और एसडीओपी हेमंत शर्मा को लेकर श्रमिको व कंपनी प्रबन्धन के बीच बैठक हुई, जिसमे आपसी सहमति से बात बन गई और सभी अनशन स्थल में पहुंचे और उद्योग प्रबंधक को बुलाकर अनशनकारियों को जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया। 

साथ ही कंपनी प्रबन्धन को चेताया कि श्रमिको के हक की बात को अनसुना नही किया जा सकता। वहीं, उद्योग प्रबंधन ने लिखित रूप से निराकरण कर एक समझौता पत्र में मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी, मैहर SDM SDOP के साथ मजदूर नेताओ ने भी समझौता पत्र में हस्ताक्षर कर दोनो पक्षो को न्यायालय के फैसले को सर्वमान्य रूप से मानने की बात कही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button