पंचायत चुनाव रद्द होने की ख़ुशी, इस उम्मीदवार ने निकाली बैंड-बाजा बजवाकर बारात, CM को लेकर कही ये बात
सतना : मध्यप्रदेश में एक लंबे घटनाक्रम के बाद पंचायत चुनाव रद्द हो चुके है। जिसकी ख़ुशी सतना ज़िले में देखने को मिली। यहां सरपंच पद के उम्मीदवार कृष्ण प्रकाश गौतम पंचायत चुनाव रद्द होने से इतने खुश हुए कि उन्होंने बैंड-बाजा बजवाकर बारात निकाली।
कृष्ण कुमार गौतम का कहना है कि प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बढ़िया फैसला किया। यह फैसला पूरी तरह जनता के हित में है। इस पर गांव के सभी प्रत्याशियों को खुश होना चाहिए। उन्होंने कहा कि चुनाव की तैयारियों में पैसा तो खर्च हुआ, लेकिन यह कोई बड़ी बात नहीं। चुनाव के बहाने लोगों से मुलाकात हुई, उनके बीच गए यह बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि अगर यह सीट दोबारा अनारक्षित होती है तो वे दोबारा चुनाव लड़ेंगे।
कृष्ण प्रकाश पचली कला पंचायत से सरपंच का चुनाव लड़ रहे थे। उनका चुनाव चिन्ह ताला-चाभी था। कृष्ण ने चुनाव के लिए प्रचार-सामग्री छपवा ली थी, लोगों को कंबल भी बांट चुके थे। बता दे कि ये पंचायत सतना जिले के बिरसिंहपुर तहसील की है और यहां सरपंच का पद आरक्षित नहीं है।