बोकारो से भोपाल जा रहा 22 टन ऑक्सीजन सिलेंडर सागर में पलटा..
बोकारो से भोपाल जा रहा 22 टन ऑक्सीजन सिलेंडर सागर में पलटा…
सागर:- मध्यप्रदेश में कोरोना की स्थिति बुरी है. ऑक्सीजन दवाओं की किल्लत लगातार होती रही हैं . इसी बीच बोकारो से भोपाल जा रहा 22 टन ऑक्सीजन से भरा टैंकर सागर जिले के गढ़ाकोटा के पास पलटा. पर शुक्र है कि आक्सीजन सुरक्षित हैं.
इंदौर के दवा गोदाम में लगी आग, ब्लैक फंगस की 30 लाख की जली दवाएं:-
देश में इस वक्त कंगाली में आटा गीला होने वाली स्थिति हो गई है. इंदौर में ब्लैक फंगस में इस्तेमाल होने वाली 30 लाख की दवाएं जलकर खाक हो गई. लसूडिया मोरी इलाके के एसआर कंपाउंड स्थित दवा गोदाम में भीषण आग लग गई जिसकी वजह से ब्लैक फंगस में इस्तेमाल होने वाली 3000000 की दवाएं जल गई. करीब पौने घंटे बाद आग पर काबू पाया गया. गोदाम के मालिक मोहक अग्रवाल और उसके पिता मुकेश अग्रवाल हैं. आग को लेकर जानकारी देते हुए उनके पड़ोसी गोदाम मालिक और ड्रग एंड केमिस्ट एसोसिएशन के महासचिव राजीव सिंघल ने कहा कि गोदाम में लगभग एक करोड़ की दवाई रखी थी. इसमें ब्लैक फंगस की दवाएं थी और आग बुझाते वक्त भी पानी से काफी नुकसान हुआ.