बड़वानी :- बालिका शिक्षा के लिये कार्यरत् संस्था जरूरतमंदो तक पहुंचा रही है राशन सामग्री
बड़वानी :- बालिका शिक्षा के लिये कार्यरत् संस्था जरूरतमंदो तक पहुंचा रही है राशन सामग्री
बड़वानी से हेमंत नागजीरिया की रिपोर्ट :- बड़वानी जिले मे बालिका शिक्षा के लिये कार्यरत् एज्युकेट गर्ल्स संस्था द्वारा अनुविभागीय अधिकारी घनश्याम धनगर के दिशानिर्देशन एवं जिला प्रबंधक श्री विपीन बहादुर व जिला कार्यक्रम अधिकारी देवेन्द्र चैहान, मनीष गुप्ता के मार्गदर्शन मे विकासखण्ड सेंधवा के ग्राम लवाणी, डोंगरगांव और सोनखेड़ी में जरूरतमंद 1438 परिवारो को राशन सामग्री का वितरण किया है। इसी प्रकार विकासखण्ड पाटी के भी 1478 परिवारों को राशन पहुंचाया है ।
संस्था के जिला प्रबंधक विपिन बहादुर ने बताया की इस वैश्विक महामारी कोराना संक्रमण के दौर मे जिले के सुदुर अंचलो मे निवासरत गरीब एवं जरूरतमंद लोगो को उक्त राहत राशन सामग्री का वितरण किया जा रहा है । जिससे कि उन्हे इस संकट काल के दौरान इधर – उधर भटकना ना पड़े ।
उन्होने बताया कि राहत राशन सामग्री पैकेट मे गेहू आटा, तेल, नमक, चावल ,चना दाल, रिफाइंड तेल, तुवर दाल, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, कपडे धोने व नहाने का साबुन जैसी दैनिक उपयोग की वस्तुये है और हमारे दैनिक जीवन के लिये अत्यावश्यक है ।
उक्त राशन वितरण के दौरान संस्था के पदाधिकारी समाज मे बालिका शिक्षा को लेकर भी समुदाय को जागरूक कर रहे है । जिससे समाज मे बालिका शिक्षा को लेकर जागरूकता का वातावरण निर्मित हो सके एवं अधिक से अधिक बालिकाओ का नामांकन विद्यालयो मे करवाने जा सके ।
राहत सामग्री वितरण के दौरान पटवारी लावणी श्री सोमनाथ गवले , आर.आई.सेंधवा श्री विनोद यादव, एजुकेट गर्ल संस्था के ट्रेनिंग ऑफिसर श्री मनीष गुप्ता, श्री नितेश रेवाडे, मंडी इंस्पेक्टर श्री मोतीलाल चैधरी सहित संस्था के अन्य साथी उपस्थित थे ।