भोपाल इंदौर जबलपुर सहित चार और जिलों में होली, ईस्टर और शबे बरात को सांकेतिक तौर पर मनाने के दिए गए आदेश
भोपाल इंदौर जबलपुर सहित चार और जिलों में होली, ईस्टर और शबे बरात को सांकेतिक तौर पर मनाने के दिए गए आदेश
भोपाल:-मध्य प्रदेश के भोपाल इंदौर और जबलपुर सहित चार और ज़िलों में होली ईस्टर और शबे बारात को सांकेतिक तौर पर ही मनाया जाएगा. इन जिलों में क़ोरोना के मामले तेज़ी से आ रहे हैं. बाक़ी के सभी ज़िलों में सरकार ने होली का त्योहार घर में ही मनाने की अपील की है.
गृह मंत्रालय ने आज यह आदेश जारी किया है. एक तरफ जहां जनता को सांकेतिक तौर पर होली ईस्टर और शबे बरात मनाने की बात कही जा रही है तो दूसरी तरफ सरकार ने शराब की नीति को मंजूरी देते हुए कहां है कि अब बार में शराब रात 2:00 बजे तक परोसा जा सकता है. सिर्फ इतना ही नहीं सरकार ने यह बात भी कही है कि होटल के बाहर के साथ-साथ अब परिसर के पास में भी शराब परोस सकेंगे. हालांकि इसके लिए ₹10000 अतिरिक्त शुल्क हर बार देने होंगे.