लटेरी में एक महिला पाई गई कोरोना पॉजिटिव, डॉक्टरों की जांच टीम हुई रवाना…
विदिशा/लटेरी से कमलेश जाटव की रिपोर्ट – कोरोना वायरस कोविड-19 ने भारत ही नहीं अन्य देशों में भी तबाही मचाई हैं। कोरोनावायरस की तबाही रुकने का नाम ही नहीं ले रही हैं। लटेरी में कोरोना वायरस मरीज मिलने की जानकारी मिली है महिला, सुनीता बंशकार लटेरी में कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैैं। महिला राजस्थान से लटेरी आई हैं। जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने कोरोना वायरस महिला की पॉजिटिव रिपोर्ट की पुष्टि की है, डॉक्टरों की जांच टीम लटेरी रवाना की हैं।
क्या नाम है
सुनीता बाई बंशकार पति कुवरलाल बंशकार आयु 29 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 2 तालाब के पास लटेरी, जानकारी नेशनल पोर्टल पर श्रीमती सुनीता बाई वंशकार पति कुवरलाल बंशकार आयु 29 वर्ष संबंधित से चर्चा उपरांत दी गई जानकारी के अनुसार है।
कोरोनावायरस पॉजिटिव महिला, कहां काम करती थी
गुजरात में मोरबी में पवनसुत निर्मल के पास निवासरत थे जो कि टाइल्स बनाने वाले कारखाने में पति एवं पत्नी मजदूरी का काम करते थे।
रहने वाले मूलतः लटेरी के निवासी है
गुजरात से दिनांक 9 मई 2020 को रात्रि 8:00 बजे प्राइवेट कार से पिटोल बॉर्डर गुजरात और मध्य प्रदेश की सीमा तक आए। बॉर्डर पर 2 दिन वही पर रहे, फिर बॉर्डर से बस के द्वारा सांची रोड अग्रवाल एकेडमी पर दिनांक 11 मई 2020 सुबह 5:00 बजे आए थे। फिर प्रशासन द्वारा वहां से लटेरी की ओर बस के माध्यम से छुड़वाया लटेरी के डॉक्टर द्वारा होम क्वॉरेंटाइन किया गया हैं। वार्ड क्रमांक 2 तालाब के पास लटेरी को कंटेनमेंट जॉन के नोडल अधिकारी डॉ नरेश खंड चिकित्सा अधिकारी लटेरी को नियुक्त कर दिया गया है 24 घंटे के अंदर घर घर सर्वे स्क्रीनिंग व अन्य प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाएगी।