मतदान के दिन राजधानी में CRPF की 18 कंपनियों ने 2049 केंद्रों पर संभाला मोर्चा
BHOPAL में विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को होने जा रहे मतदान के मद्देनजर पुलिस के साथ केंद्रीय सुरक्षा बल ने मोर्चा संभाल लिया है। नगरीय से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक करीब साढ़े 5 हजार जवान तैनात किए गए हैं। इसमें 18 कंपनियां सीआरपीएफ की हैं।
थाना स्तर पर फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है, जिससे लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया जा रहा है। शरारती तत्वों की धरपकड़ भी तेज कर दी गई है। पुलिस ने 24 घंटे में करीब सौ बदमाशों को हिरासत में लिया है। इसके अलावा शहर में फिलहाल बाहरी लोगों के रुकने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। शराब की बिक्री पर भी मतदान प्रक्रिया संपन्न होने तक रोक रहेगी।
मतदान के पूर्व पुलिस ने केंद्रीय सुरक्षा बल के साथ 2049 मतदान पर पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया है। पूरे शहर में सीआरपीएफ की दो महिला बटालियन को भी तैनात किया गया है। इसके अलावा तीन हजार जिला पुलिस के जवान और बाकी एसएएफ का पुलिस बल तैनात किया गया है।
बुधवार शाम चुनाव प्रचार का शोर थमने के बाद पुलिस ने सीआरपीएफ के साथ मिलकर पूरे शहर के अलग-अलग हिस्सों में फ्लैग मार्च निकाले। इस मौके पर शहर में करीब 300 प्वाइंट बनाए गए हैं। जहां पर पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही है। इधर, आदर्श आचार संहिता उल्लंघन को लेकर एमपी नगर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। अवैध शराब परिवहन में पुलिस ने करीब 900 लीटर शराब जब्त की है। पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है।