चोरी के शक में किसान को थाने ले जाकर की पिटाई, तीसरी बार बुलाने पर कर ली खुदकुशी…

चोरी के शक में किसान को थाने ले जाकर की पिटाई, तीसरी बार बुलाने पर कर ली खुदकुशी…
दमोह/निशा चौकसे:- एक किसान को भैंस चोरी के शक में लगातार तीन दिन थाने बुलाया गया. वह किसान कहता रहा कि मैंने चोरी नहीं की है फिर भी थाने में उसे प्रताड़ित किया गया और आखिर में उस किसान ने आत्महत्या कर ली. दरअसल यह मामला मध्य प्रदेश के दमोह में विजयनगर गांव का है जहां एक हफ्ते पहले भैंस चोरी हुई थी पशुपालकों ने संगोड़ीकला गांव के किसान दौलत यादव पर संदेह जताया था. शिकायत पर दो दिन पहले पुलिस ने दौलत को थाने बुलाया और घंटों बैठाए रखा शाम को उसे घर जाने दिया बुधवार को फिर थाने से फिर बुलावा आया और पुलिस के फोन के कुछ देर बाद ही किसान ने पेड़ पर फंदा लगाकर जान दे दी.
संदेह होने के कारण लगाया था इल्जाम
जानकारी के मुताबिक भैंस वाहन में लाद कर चोर ले गए थे. घटना मृतक के खेत के पास हुई थी इसलिए पशुपालक उनका हाथ होने का संदेह जता रहे थे. कई साक्ष्य ऐसे थे जिनसे पता चला है कि मृतक का चोरी में हाथ नहीं था घटना को कबूलने के लिए पुलिस ने बेरहमी से थाने में पीटा था. इससे वह दहशत में था और इसी के चलते उसने बुधवार को खुदकुशी कर ली. तो वहीं एसडीओपी ने बताया कि परिजनों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं मामले में जो भी तथ्य सामने आएंगे उस हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.